बिग बॉस खत्म होने के बाद बिहार के रहने वाले दीपक ठाकुर अब अपने गांव पहुंच गए हैं. गांव पहुंचने के बाद उनका जोरदार स्वागत हुआ. उनसे मिलने के लिए उनके गांव के साथ-साथ आस पास के गांव के लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी. गांव पहुंचने के बाद भी उन्होंने शो में अपने सबसे चहेते कंटेस्टेंट श्रीसंत को याद करना नहीं भूला. उन्होंने श्रीसंत के लिए गाना भी गाया.



रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' का 105 दिनों के बाद रविवार रात को अंत हो गया. 105 दिनों के मुश्किल सफर के बाद शो की कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ विजेता बनी, तो वहीं श्रीसंत फर्स्ट रनरअप, जबकि दीपक ठाकुर सेकेंड रनरअप बने.

ग्रैंड फिनाले में टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के सामने बिग बॉस ने पैसे लेकर शो छोड़ने का सबसे बड़ा दांव खेला और दीपक ने इसी मौके का फायदा उठाते हुए 20 लाख रुपये लेकर शो को अलविदा कह दिया.

बता दें कि दीपक ठाकुर 15 कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए बिग बॉस के फिनाले में पहुंचने में कामयाब हुए थे. बिहार के एक छोटे से गांव से आने वाले दीपक के लिए टॉप 3 का सफर तय करना किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है. दीपक के अलावा रोमिल, करणवीर भी ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे.