रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज फिनाले वीक का तीसरा दिन है. बिग बॉस ने फिनाले वीक के दूसरे दिन भी घरवालों के लिए एक बड़ा सरप्राइज प्लान कर रखा गया. जहां मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉ 11 की रनरअप हिना खान आज एक बार फिर से बिग बॉस के घर में नजर आईं. उनके अलावा शो में जूही परमार भी बिग बॉस के घर में शिरकत कर चुकी हैं.
बिग बॉस के घर में आने के बाद हिना खान ने मस्ती करते हुए दीपक और करणवीर को निशाने पर ले लिया. इतना ही नहीं जो भी काम हिना खान घरवालों को दिया वह उन्हें परफॉर्म करके करते दिखाई दिए.
एसी खबरें हैं कि बिग बॉस का एक और कंटेस्टेंट फिनाले वीक में बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाला है. चल रही अटकलों की मानें एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा एक बार फिर बिग बॉस के घर में हिना और जूही सरीखे एंट्री ले सकते हैं. प्रियांक से शो में पहले भी एंट्री लेने की बात चल रही थी, मगर बिजी स्केड्यूल होने की वजह प्रियांक बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा नहीं बन पाएं.
इससे पहले सोमवार को बिग बॉस ने घरवालों को क्रिसमस की पार्टी दी. हालांकि सुरभि राणा को मिली टास्क की वजह से घर का माहौल गरम हो गया था. लेकिन सुरभि राणा ने उस टास्क को पूरी जिम्मेदारी से निभाया और इसी से खुश होकर बिग बॉस ने घरवालों एक-एक गिफ्ट भी दिया.