बिग बॉस 12 में हिस्सा लेने वाली जसलीन मथारू उम्र में अनूप जलोटा से 37 साल छोटी हैं. 65 साल के अनूप जलोटा और 28 साल की जसलीन तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अनूप और अपनी उम्र के फासले पर जसलीन कहती हैं, ''उम्र का फासला मेरे लिए मायने नहीं रखता है. एक बार हम घर के अंदर जाएंगे तो हमें पता चलेगा कि लोग हमें अच्छा, बुरा, गंदा या फिर और क्या-क्या कहते हैं.''
बीते दिनों अनूप जलोटा से रिलेशन को लेकर जसलीन के पिता केसर मथारू ने यह कहा था कि वह दोनों के रिश्ते को नहीं मानते हैं. एक टीवी चैनल को दिए एक बायान में उन्होंने कहा कि हमारी फैमिली उस वक्त हैरान थी जब इस रिलेशनशिप की सच्चाई सबके सामने आई. केसर ने कहा, ''मैं इस रिश्ते को नहीं मानता हूं. मैं इस रिश्ते के लिए मैं कभी भी राजी नहीं हूं और कभी उन्हें अपना आशीर्वाद भी नहीं दूंगा.'' केसर मथारू ने कहा कि मैं इस मसले से दूरी बनाकर ही रखना चाहता हूं.
आइए एक नजर जसलीन की फैमिली पर डालते हैं.
- जसलीन मथारु पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. जसलीन मथारु के पापा केसर मथारु डायरेक्टर हैं. उनके भाई कमलजीत सिंह मथारु भी एक्टर और प्रोड्यूसर हैं.
- 11 साल की उम्र से ही जसलीन ने म्यूजिक सीखना शुरु कर दिया. 16 साल की उम्र में पहली बार जसलीन ने स्कूल में बेस्ट फीमेल सिंगर का पुरस्कार जीता था. तभी से सिंगिंग का सिलसिला शुरु हुआ. जसलीन अब तक मीका सिंह जैसे कई बड़े सिंगर्स के साथ लाइव परफॉर्मेंस दे चुकी हैं.
- जसलीन ने एक्टिंग की शुरुआत 'लव डे-लडे डे' म्यूजिक एलबम से की लेकिन ये एलबम कुछ खास पॉपुलर नहीं हुआ. इसके अलावा 2013 में आई फिल्म 'द डर्टी रिलेशन' में एक्टिंग कर चुकी हैं.
- सिंगर होने के साथ साथ जसलीन अच्छी डांसर भी है. जसलीन भरत नाट्यम, बैली डांस, हिट हॉप और सालसा करती हैं.
- बिग बॉस के लॉन्च पर जसलीन ने बताया कि वो अब तक अनूप जलोटा के साथ अपने रिश्ते को छुपाती आई हैं लेकिन अब हर तरह से इसके लिए तैयार हैं. जसलीन ने कहा कि वो अपने परिवार सहित हर किसी के सवालों को फेस करने के लिए मानसिक रुप ये तैयार हैं.
- शो के दौरान जब ये पूछा गया कि दोनों में से आखिर किसने डोरे डालने शुरु किए? तो इस पर अनूप जलोटा ने कहा कि दोनों तरफ से. फिर कहा कि जसलीन ने शुरु किया. इस दौरान जसलीन से जब सलमान ने रिश्ते को एक फिल्म में डिस्क्राइब करने को कहा तो वो बोलीं, 'हम दिल दे चुके सनम'.
- जसलीन की जितनी सुंदर आवाज है वो उतन ही खूबसूरत भी हैं. ये तस्वीरें इस बात की गवाह हैं. जसलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जसलीन का सोशल मीडिया उनके बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है.