कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में कंटेस्टेंट्स की एक्टिविटी हर गुजरते दिन के साथ दिलचस्प होती जा रही है. आज रात दिखाए जाने वाले एपिसोड में कप्तानी की दावेदारी के लिए टास्क खेला जाएगा. इस टास्क में अपना तनमन लगा देने वाली शहनाज़ इस हफ्ते घर की कप्तान बनना चाहती हैं, मगर वह इस बात से परेशान दिख रही हैं, क्योंकि पारस उनके सपोर्ट में नहीं खड़े हैं.


आज रात के एपिसोड (17 दिसंबर) के प्री-व्यू वीडियो में शहनाज़, मधुरिमा से बात करतीं हैं और कहती हैं कि वह आहत हैं. उन्होंने पारस से पूछा कि वह कप्तानी के लिए किसे समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने माहिरा का नाम लिया. शहनाज़ कहती हैं कि पारस के लिए उनकी ज़िंदगी का कोई मोल नहीं है.


बाद में, विशाल, पारस के पास जाते हैं और उससे कहते हैं, "शहनाज़ को कप्तान बनाने पर विचार नहीं करना न सहीं, लेकिन कम से कम उसका सपोर्ट तो करो. तुम जानते हो कि शहनाज़ तुम्हारे लिए क्या महसूस करती हैं और वह तुम्हें लेकर कितनी सेंटी है." इसके बाद असीम यहां कहते हैं, "तुम जानते हो कि वह तुमसे प्यार करती है."


मगर इसके जवाब में पारस छावड़ा कहते हैं, "लेकिन मुझे माहिरा से प्यार है."


इसके बाद शहनाज़ भड़क जाती हैं और कहती हैं कि सभी इस शो में गेम खेलने आए हैं, और पारस ने उन्हें कभी प्राइऑरिटी नहीं दी है. वह चिल्लाती हैं और कहती हैं, "मुझे इससे चोट पहुंची है" वह कप्तान बनेंगी वर्ना वह सब कुछ घर में तोड़ देंगी.


टास्क के दौरान, सिद्धार्थ, विकास और अन्य सभी शहनाज को चिढ़ाते हैं और उन्हें खुश करने की कोशिश करते हैं.


यहां पढ़ें


बिग बॉस 13: 'वीकेंड का वार' के दौरान अपनी फीस को लेकर सलमान ने किया ये बड़ा खुलासा


Bigg Boss 13: अरहान खान पर भड़के रश्मि देसाई के भाई, कही बड़ी बा