सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के ऑन एयर होने के बाद शो में हिस्सा लेने वाले कुछ नामों की चर्चाएं हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. घर के अंदर कल के एपिसोड में जोड़ियों की तरफ से दिए जाने वाले यातनाओं के बाद सिंगल्स ने आज बदला ले लिया. मगर इसी बीच किसी जोड़ी का रोमांस भी नजर आने वाला है. जी हां हम बात कर रहे हैं अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी का. यह जोड़ी चंद सेकेंड के लिए ही सही घर के अंदर रोमांटिक माहौल बनाने में कामयाब रही.
शो की तरफ से जारी किए गए वीडियो में जसलीन अनूप जलोटा के माथे और गालों पर किसिंग करती हुई नजर आईं. जसलीन ने अनूप से अनूरोध किया कि आप इसे ऐसे ही रखें. बता दें कि यहां जसलीन, अनूप के चेहरे पर लिपस्टिक के पड़े छाप की बात कर रही हैं. इसे देखने के बाद घर वाले थोड़े चौंक जाते हैं
हालांकि, घर वाले केवल यह नजारा देखते नजर आए मगर करणवीर अनूप जलोटा को सलाह देते हैं कि फोरहेड और गालों पे तो किसिंग हो गई मगर लिप्स अभी भी खाली हैं.