टेलीविजन दुनिया का सबसे फेमस शो 'बिग बॉस' के नए सीजन यानि 'बिग बॉस 12' को दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस सीजन के तीसरे हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया को बेहद दिलचस्प बनाया गया. बिग बॉस ने कहा कि नॉमिनेशन टास्क में जोड़ियों के एक पार्टनर को सिंगल कंटेस्टेंट किडनैप करेंगे. किडनैप के बाद सिंगल कंटेस्टेंट का काम होगा कि वह दूसरे पार्टनर से किसी कुर्बानी की मांग करे. इस कुर्बानी की कीमत कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर को अपने बालों से चुकानी पड़ी है. इसकी एक झलक बिग बॉस के कल यानि 01 अक्टूबर के एपिसोड में देखने को मिली. आज के एपिसोड में पूरी कहानी पता चलेगी.


दरअसल, इस नॉमिनेशन टास्क में करनवीर वोहरा, उर्वशी वानी को किडनैप करेंगे और फिरौती के तौर पर दीपक के बाल मांगेंगे. मजे की बात ये है कि दीपक इस टास्क को पूरा करेंगे और अपने बालों की कुर्बानी दे देंगे.





01 अक्टूबर के एपिसोड के प्रीकैप में दीपक दूसरे कंटेस्टटेंट की मदद से अपने बालों का बलिदान करते दिख रहे हैं. आप इसकी एक झलक यहां देख सकते हैंः



हालांकि, इस तस्वीर में दीपक बिना बालों के तो नहीं दिख रहे लेकिन उनकी बिना बालों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. आप नीचे दीपक के बिना बालों की तस्वीर देख सकते हैंः



बिग बॉस के घर में तीसरे हफ्ते की इस नॉमिनेशन प्रक्रिया ने काफी हंगामा मचा दिया है. इस टास्क में बिग बॉस ने घरवालों के सामने ऐसे चैलेंज रखे कि मजबूत से मजबूत रिश्ते टूटने के कगार पर आ गए. टास्क में कहा गया है कि जोड़ी का दूसरा पार्टनर कुर्बानी नहीं दे पाया तो वह जोड़ी नॉमिनेट हो जाएगी. अगर जोड़ी ने कुर्बानी दे दी तो उनसे कुर्बानियों की मांग करने वाला सिंगल कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो जाएगा.