बिग बॉस के पिछले सीजन की तरह सीजन 12 भी अब तक एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा है. 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते एविक्शन के लिए 2 सिंगल और 2 जोड़ियों को नॉमिनेट किया गया था. एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किए गए कंटेस्टेंट्स में करणवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी, निर्मल सिंह, कृति वर्मा और रोशमी बनिक का नाम शामिल है. ये सभी दर्शकों से समर्थन हासिल करने की लगतार कोशिश कर रह हैं.


नेहा के बाद करणवीर थे बेस्ट परफॉर्मर 


बिग बॉस ने इस हफ्ते घरवालों को एक बेहद मुश्किल टास्क दिया, जिसका नाम 'समुद्री लुटेरे' रखा गया. इस टास्क में सिंगल्स और जोड़ियां एक दूसरे के आमने-सामने रहीं. लेकिन खास बात ये है कि इस टास्क में सिंगल्स ने जोड़ियों को हरा दिया. जिसमें नेहा के बाद करणवीर बेस्ट परफॉर्मर के रूप में सामने आए थे. इसका फायदा उन्हें वोटिंग के तौर पर मिलता नज़र आया. इस हफ्ते कोई भी सदस्य एलिमिनेट हो, लेकिन यह तो तय है कि करणवीर बोहरा इस हफ्ते के लिए सेफ हैं, क्योंकि इस हफ्ते करणवीर बोहरा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. आपको बता दें कि 'बिग बॉस 12' के पिछले हफ्ते में घर से कोई भी कंटेस्टेंट बेदखल नहीं हुआ था.


करणवीर हैं दर्शकों के हॉट फेवरेट 


दर्शकों के बीच अपनी लोकप्रियता की वजह से करणवीर बोहरा इस सीजन के सबसे हॉट फेवरेट हैं. करणवीर 'कसौटी जिंदगी के', 'कबूल है', 'नागिन 2', 'सौभाग्यवती भव' जैसे सीरियलों में काम किया है. इन सब के अलावा करणवीर की इमेज लोगों के बीच एक फैमिलियर पर्सन की है. इसका उन्हें फायदा भी मिल रहा है. दर्शक उन्हें घर में एक लीडर के रूप में देख रहे हैं, जो झगड़े में शांत रहता है और एक वफादार दोस्त भी है. ये सभी बातें करणवीर के सपोर्ट में माहौल बना रही हैं. सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी वजह से ही उन्हें इस सीजन में सबसे अधिक वोट मिले हैं.


ये भी पढें:


क्या कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर करेंगे एक-साथ काम?


मौनी रॉय ने अपने ग्लैमरस अंदाज़ से जीता चाहने वालों का दिल, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें


Bigg Boss 12: अनूप जलोटा ने इस कंटेस्टेंट के साथ किया फ्लर्ट, वीडियो वायरल


Bigg Boss 12: टैटू की शौकीन हैं जसलीन मथारू, बनवा चुकी हैं अबतक इतने टैटू


Bigg Boss 12: वीकेंड का वार एपिसोड में इस जोड़ी की हुई घर से छुट्टी


यह भी देखें: