'बिग बॉस 12' में रोहित सुचांती और सृष्टि रोडे के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी. शो खत्म होने के बाद भी कहा गया था कि दोनों के मन में एक दूसरे के लिए फीलिंग्स हैं. हालांकि सृष्टि उस वक्त मनीष के साथ रिलेशन में थीं. लेकिन अब रोहित ने सरेआम खुलासा किया है कि उनके दिल में सृष्टी को लेकर फीलिंग्स हैं.
'बिग बॉस 12' का सीजन खत्म होने के बाद खबर आई थी कि सृष्टी और मनीष का ब्रेकअप हो गया है. जिसके बाद कहा जा रहा था कि रोहित की वजह से उन दोनों का ब्रेकअप हुआ था. हालांकि दोनों इस बात से इनकार करते रहे. आखिरकार रोहित ने स्वीकार कर लिया है कि सृष्टि को लेकर उनकी विशेष भावनाएं हैं.
बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में रोहित ने कहा कि कई लोगों ने उनके और सृष्टि की उम्र में पांच साल का अंतर होने की बात कह रहे हैं. लेकिन उम्र प्यार में कोई बाधा नहीं है. मैं उनकी मुस्कुराहट को प्यार करता हूं और उनके घर संभालने के तरीके की सराहना करता हूं. बता दें सृष्टि, रोहित से पांच साल बड़ी हैं.
'बिग बॉस 12' का ये सीजन दीपिका कक्कड़ ने जीता था. वहीं क्रिकेटर से अभिनेता बने श्रीसंत दूसरे नंबर पर रहे थे. हालांकि शो जीतने के बाद काफी लोगों ने दीपिका को ट्रेल किया था. तब श्रीसंत ने आगे आकर दीपिका का सपोर्ट किया था.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
'पापिस्तान' पर मोदी का साइलेंट अटैक. व्यक्ति विशेष में देखिए - नरेंद्र मोदी