बिग बॉस 12 में राजकुमार अनूप को रिझाने पूल में उतरीं रोशमी क्या चुरा लिया शिवाशीष का दिल?
बिग बॉस द्वारा दिए गए एक कार्य में अनूप जलोटा को राजकुमार और जसलीन मथारू को उनकी मंत्री के तौर पर देखा जाता है.
![बिग बॉस 12 में राजकुमार अनूप को रिझाने पूल में उतरीं रोशमी क्या चुरा लिया शिवाशीष का दिल? Big Boss 12 Roshami stole what stole the heart of Shivshish? बिग बॉस 12 में राजकुमार अनूप को रिझाने पूल में उतरीं रोशमी क्या चुरा लिया शिवाशीष का दिल?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/21145007/shiva.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीती रात बिग बॉस के चौथे एपिसोड में श्रीसंत और शिवाशीष के बीच में कैप्टेंसी टास्क के दौरान कहा सुनी हो गई थी. दोनों के बीच हुई झड़प ने घर के अंदर का महौल गर्मा दिया था. घर के बाकी सदस्य पूरे एपिसोड में दोनों को शांत कराते नजर आए.
बिग बॉस द्वारा दिए गए एक कार्य में अनूप जलोटा को राजकुमार और जसलीन मथारू को उनकी मंत्री के तौर पर देखा जाता है. घर के कप्तान के चुनाव में दावेदार कंटेस्टेंट्स- दीपिका कक्कड़ और रोशमी-कृति को अपने डांस स्किल से राजा को लुभाने के लिए कहा जाता है. टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को मुकद्दर का सिकंदर फिल्म के गाने सलाम ए इश्क मेरी जान के गाने पर प्रदर्शन करते हुए देखा गया.
राजा अनूप को लुभाने के दौरान रोशमी को पूल में डुपकी लगा राजा को रिझाती नजर आईं. मगर डूबकी लगाने के दौरान ऐसा लग रहा है कि राजा के साथ-साथ शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स शिवाशीष का भी दिन रोशमी के ऊपर रीझ गया.
बिग बॉस की जारी फुटेज के दौरान जब रोशमी पूल में डुबकी लगा रही थीं उस दौरान शिवाशीष का मुंह खुला का खुला रह गया.
देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)