बिग बॉस 12: वीकेंड के वार में मचेगा हाहाकार, एक जोड़ी और एक कंटेस्टेंट की होगी घर से विदाई !
बिग बॉस 12 का ये सीजन कई अटपटे और चटपटे टीवस्ट से भरपूर रहा है ऐसा ही एक टीवस्ट हमें फिर से इस वीकेंड के वार में देखने को मिलेगा.
कलर्स चैनल के मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज एक बार फिर नया ट्वीस्ट आने वाला है. बिग बॉस के घर से किस-किस सदस्य को बाहर जाना पड़ेगा ये इस वीकेंड के वार में साफ हो जाएगा. बिग बॉस के आने वाले शो में जहां आयुष्मान खुराना और तब्बू अपनी फिल्म 'अंधाधुंध' का प्रमोशन करने के लिए आएंगे. तो वहीं, सलमान के बहनोई आयुष शर्मा और एक्ट्रेस वारीना हुसैन भी अपनी फिल्म 'लवयात्री' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे. आपको बता दें कि 'लवयात्री' के प्रोड्यूसर खुद सलमान खान हैं. ये मूवी उनके ही प्रोडक्शन हॉउस 'सलमान खान प्रोडक्शन्स' के बैनर तले बनाई गई है.
टूट जाएगी रोमिल और निर्मल की जोड़ी
द खबरी के मुताबिक कृति वर्मा और रोशमी बनिक वो पहली सदस्य जोड़ी होंगी जो घर से बेघर होने वाली है. 'द खबरी' ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये खबर शेयर की है. इसके अलावा खबर ये भी है कि रोमिल और निर्मल की जोड़ी में से भी किसी एक मेंबर को घर से बेघर होना पड़ सकता है. ये फैसला इन दोनों के ऊपर ही छोड़ दिया जाएगा कि ये इस जोड़ी में से किसे बाहर जाना है. अगर इन दोनों के परफार्मेंस की बात करें तो सभी को लगता है कि रोमिल, निर्मल के मुकाबले बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं. शो में अच्छा परफॉर्म कर रहीं रौशमी को कृति के व्यवहार को कारण घर से बाहर जाना पड़ सकता है.
Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar eliminations: Roshmi Banik and Kriti Verma evicted; Romil Chaudhary to stay on as Nirmal Singh decides to quit? From @bollywood_life Source @TheKhbrihttps://t.co/mzNfEkqrNU
— Telly Spice (@TellySpice) 29 September 2018
सोमवार को आ सकता है नया सदस्य
इन सबके अलावा शो में जल्द ही एक और ट्वीस्ट आने वाला है. द खबरी की मानें तो आने वाले सोमवार को किसी एक नए सदस्य की घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है.
सुल्तानी अखाड़े में दिपिका और जस्लीन होंगी आमने-सामने
'द खबरी' ने ट्वीट करके बताया है कि आगे आने वाले शो में दीपिका और जसलीन 'सुल्तानी अखाड़े' में जाने वाली हैं. साथ ही 'द खबरी' ने ये भी बताया कि इस 'सुल्तानी अखाड़े' में दीपिका जीतने वाली हैं. आगे आने वाले शो में श्रीसंत का एक फैन उनके शो के अंदर डबल फेस को लेकर उनसे सवाल पूछेगा. जिससे श्रीसंत एक बार फिर से नाराज़ हो जाते हैं.
Bigg Boss 12: टैटू की शौकीन हैं जसलीन मथारू, बनवा चुकी हैं अबतक इतने टैटू
ये रिश्ता क्या कहलाता है: कार्तिक और नायरा फिर से बन जाएंगे 'कायरा'