एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी को लेकर पारस ने दिया ऐसा बयान, कहा- मुझे बनाती थी बेवकूफ
बिग-बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा ने इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्स अकांक्षा पर तीखा वार कर दिया है. पारस ने अपने अकांक्षा के साथ रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि वो मुझे बेवकूफ़ बनाती थी. मुझे हर जगह बदनाम करने की कोशिश करती है.
![एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी को लेकर पारस ने दिया ऐसा बयान, कहा- मुझे बनाती थी बेवकूफ Big Boss-13 Contestant Paras Chabbra talks about his Ex Akansha Puri, She used to manipulate me एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी को लेकर पारस ने दिया ऐसा बयान, कहा- मुझे बनाती थी बेवकूफ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/30182505/65624965_378246462895596_109856370512256797_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्प्लिट्सविला से नाम कमाने वाले पारस छाबड़ा बिग-बॉस 13 में देखे गए थे. पारस ने एक बार फिर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी पर तीखी टिप्पणी कर दी है. ETimes के साथ इंटरवयू के दौरान पारस छाबड़ा ने अकांक्षा पर बात करते हुए कहा कि वो एक शो में पिछले 3 साल से काम कर रहीं है लेकिन उसे लोग मेरी एक्स के नाम से जानते हैं.
पारस कहते हैं कि अकांक्षा अक्सर लोगों के बीच कहती हैं ''मैं दिन में 5 हज़ार रुपये कमाता हूं, तो मैं उसे इंकार नहीं करूंगा. वो मुझे बदनाम कर रहीं है कि उसने मुझे बनाया है मैं कुछ भी नहीं था पहले.''
पारस आगे कहते हैं, अकांक्षा मुझे रिलेशनशिप के समय बहुत बेवकूफ़ बनाती थी, वो मुझसे कहती थी कि मैं अपने सभी दोस्तों से दूर रहूं, क्योंकि वो मुझे पसंद नहीं करते. केवल दोस्ती का दिखावा करते हैं. मैं उसकी बातों में आ गया था और अपने सभी दोस्तों से दूर रहने लगा था. पारस ने कहा कि मेरी और अकांक्षा की उम्र में काफी अंतर था.
आपको बता दें बिग-बॉस में सलमान खान द्वारा पूछे गए अकांक्षा से जुड़े सवालों पर पारस ने कहा था कि वो उनसे किसी भी तरीके का रिश्ता नहीं रखना चाहते. वो उनसे ब्रेक-अप चाहते है. बिग-बॉस के दौरान पारस छाबड़ा का कनेक्शन माहिरा शर्मा के साथ काफ़ी अच्छा बनते देखा था. जिसके बाद माना जा रहा था कि माहिरा के चलते पारस अकांक्षा से ब्रेक-अप कर रहे हैं. हालांकि शो के खत्म होने के बाद भी पारस और माहिरा की साथ कई तस्वीरें देंखी गई है. पारस छाबड़ा बिग-बॉस के फिनाले में 10 लाख रुपये लेकर बाहर हो गए थे.
ये भी पढ़ें.
कंगना रनौत ने किया हैरान करने वाला खुलासा, कहा- 17 साल में हो गई थी ड्रग्स एडिक्ट
फिल्म से लेकर खेल जगत के तमाम सितारे क्यों कह रहे हैं- 'घर बैठो इंडिया' ? देखिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)