BIG BOSS 13: मस्ती भरा रहा वीकेंड का वार एपिसोड, दीपिका ने सलमान खान से पूछा- शादी कब करोगे? एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
वीकेंड का वार एपिसोड में दीपिका सलमान ने जमकर मस्ती की. वहीं घर वालों को भी भरपूर मस्ती का मौका मिला. टास्क जीतने वाली टीम को दीपिका के साथ घर के बाहर राइड पर जाने का मौका मिला.
![BIG BOSS 13: मस्ती भरा रहा वीकेंड का वार एपिसोड, दीपिका ने सलमान खान से पूछा- शादी कब करोगे? एक्टर ने दिया मजेदार जवाब BIG BOSS 13- Deepika Padukone asks Salman Khan- When will you get married? Actor gave a funny answer BIG BOSS 13: मस्ती भरा रहा वीकेंड का वार एपिसोड, दीपिका ने सलमान खान से पूछा- शादी कब करोगे? एक्टर ने दिया मजेदार जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/13133125/big-boss.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रिएलिटी शो ''बिग बॉस 13'' अपने 15वें हफ्ते में पहुंच गया है. सलमान खान को होस्टिंग और घर वालों का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण वीकेंड का वार एपिसोड में अपनी फिल्म ''छपाक'' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. दीपिका के साथ को उनके स्टार विक्रांत मैसी और रियल एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल भी थीं. जिसकी जिंदगी पर फिल्म छपाक बनी है.
दीपिका ने बिग बास हाउस में इंटर करते ही सलमान का एक प्यारी सी स्माइल दी और नमस्ते कहके उन्हें विश किया. दीपिका का ये अंदाज देखकर सलमान कुछ देर के लिए शॉक्ड हो गए और फिर उन्होंने मजाकिया अंदाज में दीपिका से पूछा, ''अमित जी कब बन गईं.'' अमित जी से सलमान का मतलब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से था. वो अक्सर इसी तरह से अभिवादन करते हैं.
सलमान के सवाल पर दीपिका ने मुस्कुराते हुए कहा ये अंदाज अमित जी से नहीं बल्कि सारा अली खान से सीखा है. वो अक्सर ऐसे करती हैं. अंत में दीपिका ने कहा, " लव सू सारा''
इसी बीच एक और शानदार वाकया हुआ जब सलमान खान ने लक्ष्मी अग्रवाल से बात करते हुए दीपिका पर फिरकी ली. सलमान ने कहा- मेरी गारंटी है कि एक लक्ष्मी दीपिका खुद घर में लेकर आएंगी और दूसरी लक्ष्मी आप दीपिका के घर में देकर जाएंगी. इतनी छपाक से हमें उम्मीद है कि झपाक से एक आयत, आहिल या सलमान भी आ जाएगा. सलमान की मस्ती का जवाब देते हुए दीपिका ने कहा कि सलमान पहले आप तो शादी कर लो.
इसका जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि बच्चे का शादी से क्या लेना-देना है मैडम. फिर दीपिका ने कहा- तो शादी मत करो, आप तो बच्चे पैदा कर लो पहले. इसका सलमान खान ने मजेदार जवाब देते हुए कहा- पहले मैं जवान तो हो जाऊं उसके बाद बच्चों को देखेंगे. मेरे अभी खेलने कूदने के दिन हैं.
इस दौरान दीपिका ने बिग बास के घर में रह रहे सदस्यों से भी मिलीं. उनलोगों ने मिलकर कई टास्क भी किए. पर इस बार का टास्क पहले से बिल्कुल अलग और मजेदार था. और जितनी वाली टीम को वो मौका मिला जो आजतक बिग बॉस के किसी भी कंटेस्टेंट को कभी नहीं मिला है. दरअसल टास्क के दौरान अब तक हुए मोस्ट पॉपुलर इंसिडेंट्स को रिक्रिएट किया गया जिसमें टीम बी ने बाजी मारी.
टीम बी में विशाल, मधुरिमा शहनाज, आरती और शेफाली पार्टनर्स थे. जीतने के बाद इनलोगों को दीपिका के साथ एक राइड पर जाने का मौका मिला. ये पहला ऐसा मौका था जब किसी कंटेस्टेंट्स को शो का हिस्सा होते हुए बाहर जाने का मौका मिला हो.
दीपिका पादुकोण के JNU जाने को अजय देवगन ने बताया निजी कदम, कहा- सबको अपनी सोच रखने का हक
दीपिका के जेएनयू जाने से घबराए ब्रैंड्स, नुकसान से बचने के लिए अपना रहे ये रणनीति- रिपोर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)