Big Boss 14: बिग बॉस के घर में एक बार फिर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. इस बार घर में कंटेस्टेंट के तौर पर मौजूद जैस्मीन भसीन के खास दोस्त एली गोनी ने एंट्री ली है. घर में अचानक से उस वक्त सब हैरान हो जाते हैं जब एक फोन रख दिया जाता है. इसके बाद फोन की घंटी घनघनाती है और फिर एक गाने के बजने के साथ एली गोनी की शानदार एंट्री घर के अंदर हो जाती है. एली को देखकर जैस्मीन काफी इमोशनल हो जाती है और कहती है कि ये जगह उनके लिए नहीं बनी है.


एली और जैस्मीन एक दूसरे से काफी बातें करते हैं. एली जैस्मीन को समझाते हैं कि हमारे बीच में दुनिया में कोई नहीं आ पाया और ना ही आना चाहिए. जो तू पहले वाले हफ्ते में थी वही जैस्मीन मुझे चाहिए. तू सोच तू कहा हैं. तू क्या कर रही है, सब गेम खेल रहे हैं. जैस्मीन तुझे रोना नहीं है, अपने लिए लड़ना है. इसके बाद जैस्मीन एली को कहती है कि, 'तू अब आ गया है तो सब ठीक ही होगा'.



एली कुछ दिन रहेंगे घरवालों से अलग


इसके बाद बिग बॉस की आवाज सुनाई देती है. बिग बॉस कहते हैं कि अली गोनी घर के नए सदस्य हैं, क्योंकि एली के आने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है इसलिए कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए उन्हे कुछ दिन क्वारंटीन रहना होगा. बिग बॉस यह भी घोषणा करते हैं कि जैस्मीन अपने आज के सभी कार्य और फैसले एली से विचार-विमर्श करके लेंगी.


घर वालों को मिला कैप्टेंसी टास्क


बिग बॉस घर वालों को अब कैप्टेंसी का टास्क भी दे देते हैं. इस बार कंटेस्टेंट्स को सोलर सिस्टम टास्क दिया गया है जिसमे ग्रीन जोन के कंटेस्टेंट्स प्लेनेट्स बनकर एक ऑरबिंट में घूमते रहेंगे और रेड जोन के कंटेस्टेंट्स एक-एक कर आएंगे और टास्क का संचालन करेंगे. टास्क के दौरान एजाज खुद को प्रजेंट करने के लिए शार्दुल पंडित को चुनते हैं. वहीं गेम के दौरान सबसे पहले निक्की तंबोली बाहर हो जाती हैं. इसके बाद जान कुमार सानू, शार्दुल पंडित और अभिनव शुक्ला गेम से बाहर होते हैं.


ये भी पढ़ें


Karwa Chauth 2020: शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के पैर छू खोला करवा चौथ का व्रत, शेयर किए सेलिब्रेशन के ये दो वीडियो


Happy Birthday Athiya: सुनील शेट्टी ने बेटी को किया विश, सोशल मीडिया पर लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज