मु्ंबई: बिग बॉस 14 के घर में इस बार वैलेंटाइन डे स्पेशल मौके पर राहुल वैद्य की मोहब्बत का फैसला होने वाला है. राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार वैलेंटाइन स्पेशल एपिसोड में बिग बॉस के घर में नजर आएंगी. शो के मेकर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो साझा किया है.


इस वीडियो में वैलेंटाइन डे के मौके पर राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार घर में एंट्री कपल का रोमांटिक अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिशा रेड कलर की गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि दिशा परमार और राहुल वैद्य लगभग 130 दिनों के बाद मिल रहे थे. राहुल वैद्य ने जैसे ही बिग बॉस के घर में दिशा परमार को देखा उनकी खुशी देखते ही बनती थी.

दिशा परमार ने कहा कि घर में रहने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था. बता दें कि दिशा परमार वैलेंटाइन डे के मौके पर बिग बॉस में नजर आएंगी. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा और राहुल कांच की दीवार के जरिए एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.



बिग बॉस के शुरूआती दिनों में राहुल वैद्य ने दिशा परमार को कैमरे पर शादी के लिए प्रपोज किया था. इस मौके पर उन्होंने घरवालों की भी मदद ली थी. उसके बाद दिशा परमार ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं इस बारे में तभी जवाब दूंगी जब मैं तैयार हो जाऊंगी. तब तक मैं बहुत कुछ सोचूंगी.' इसके पहले राहुल वैद्य की मां गीता वैद्य ने कहा था कि दोनों जून में शादी कर लेगें. हालांकि अभी तक शादी की डेट की घोषणा नहीं हुई है.



आपको बता दें कि राहुल और दिशा एक दूसरे को पिछले करीब दो सालों से जानते हैं. दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. उसी वक्त से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2019 में दिशा राहुल वैद्य के एक एलबम 'याद तेरी' में भी नजर आ चुकी हैं.

बता दें कि दिशा परमार टेलीविजन अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है. दिशा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने कई धारावाहिकों में भी हाथ आजमाया. दिशा ने 17 साल की उम्र में टीवी शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने पंखुड़ी का किरदार निभाया था, जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया था. इसके बाद दिशा परमार साल 2017 में धारावाहिक 'वो अपना सा' में नजर आई थीं.