BIG BOSS 14 : घर से एविक्ट हुई निक्की तंबोली को सलमान खान ने कहा ‘कभी न बदलना अपनी पर्सनैलिटी’
बिग बॉस 14 के फाइनलिस्ट में दो कंटेस्टेंट एजाज खान और अभिनव शुक्ला पहुंच चुके हैं. दो और कंटेस्टेंट इन्हे ज्वाइन करेंगे जिसके बाद बिग बॉस 14 को 4 फाइनलिस्ट मिल जाएंगे. बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट विकास गुप्ता, राखी सावंत, मनु पंजाबी, कशमीरा शाह, अर्शी खान और राहुल महाजन बिग बॉस 14 चैलेंजर्स के तौर पर घर में एंट्री करेंगे.
बिग बॉस के सीजन 14 में इस वीक लगातार एविक्शन का तड़का लगता रहा. जहां पहले कविता खुद शो से बाहर हो गई तो एली गोनी भी बाद में एविक्ट हो गए. शनिवार को दिखाए गए वीकेंड के वार एपिसोड में निक्की तंबोली भी शो से बाहर हो गई हैं. शो के होस्ट सलमान खान ने कम वोटों की वजह से घर की मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही निक्की को घर से बाहर आने के लिए कहा.
निक्की के एविक्शन से शॉक्ड हुए घरवाले
निक्की के एविक्शन की बात सुनते ही घर वाले शॉक्ड रह गए. जैस्मिन ने निक्की को स्टार बताया तो वहीं एजाज काफी भावुक हो गए. एजाज ने निक्की को गले लगाया और वे रोने लगे. राहुल वैद्य ने भी निक्की के जाने पर दुख जताया. वहीं रुबीना और अभिनव ने कहा कि वह दिल जीतकर जा रही हैं.
सलमान खान ने निक्की को दी शुभकामनाएं
वहीं जब निक्की को पता चला कि वह घर से एविक्ट हो गईं हैं तो वह रोने लगी इस पर सलमान खान ने उन्हें समझाया कि वो किसी भी मामले में घर में बचे कंटेस्टेंट्स से कम नहीं हैं और वे एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं. सलमान ने निक्की को कहा कि उन्हें शो के पहले दिन से ही दर्शकों का प्यार मिला है. और वह तीन लोकप्रिय कंटेस्टेंट राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक और जैस्मीन भसीन के खिलाफ खड़ी थीं. सलमान ने कहा कि उन्हें निक्की के साथ काम करके काफी अच्छा लगा और वे निक्की को शो में मिस करेंगे.
सलमान खान ने निक्की को यह भी कहा कि वह अपनी पर्सनैलिटी को कभी न बदलें. माहौल को थोड़ा खुशनुमा करने के लिए सलमान ने तंबोली को कहा कि जान कुमार सानू उनका बाहर इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद घर छोड़ते हुए इमोशनल हो रही निक्की ने बचे हुए घरवालों से कहा, “ अब मैं तो नहीं हूं, कुछ तो करो” .
राहुल को घर छोड़ने के लिए कहेंगे सलमान
बता दें कि बिग बॉस 14 के फाइनलिस्ट्स में दो कंटेस्टेंट एजाज खान और अभिनव शुक्ला पहुंच चुके हैं. दो और कंटेस्टेंट इन्हे ज्वाइन करेंगे जिसके बाद बिग बॉस 14 को 4 फाइनलिस्ट मिल जाएंगे. रविवार की रात दिखाए जाने वाले एपिसोड में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य और जैस्मीन भसीन में से कोई एक एविक्ट हो जाएगा. वहीं कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान खान, राहुल वैद्य को उत्साह में कमी की वजह से घर छोड़ने के लिए कहते रहे हैं.
रविवार के वीकेंड के वार एपिसोड में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट विकास गुप्ता, राखी सावंत, मनु पंजाबी, कशमीरा शाह, अर्शी खान और राहुल महाजन बिग बॉस 14 चैलेंजर्स के तौर पर घर में एंट्री करेंगे. ये सभी शो के फाइनलिस्ट प्रतियोगी होंगे.
ये भी पढ़ें कंगना रनौत का किसानों के मुद्दे पर एक और ट्वीट, लिखा- 'भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के एजेंडे पर हो रहा काम' सारा अली खान ने जिम में इंटेंस वर्कआउट का Video किया शेयर, मिले 15 लाख से ज्यादा Views