Bigg Boss 16 Priyanka Chahar Choudhary: बिग बॉस 16 में प्रियंका चाहर चौधरी अपनी बेबाकी की वजह से लाइमलाइट बटोर रही हैं. वहीं वे अपने दोस्त अंकित गुप्ता को डोमिनेट करने के लिए भी काफी ट्रोल हो रही हैं. वीकेंड का वार पर सलमान खान भी प्रियंका चाहर चौधरी की क्लास लगाते हुए कहते हैं कि वह अंकित गुप्ता के गेम को खराब कर रही हैं. होस्ट सलमान खान प्रियंका चाहर चौधरी से कहते हैं कि दर्शक उन्हें बहुत अलग तरह से देख रहे हैं.


बलिदान वाले बयान पर प्रियंका हो रही ट्रोल
वहीं प्रियंका रोते हुए कहती हैं कि जब अंकित गुप्ता की बात आती है तो वह स्वार्थी नहीं हो सकती. प्रियंका चाहर चौधरी कहती हैं कि 'बलिदान' करना उनके नेचर में है. वहीं फैंस प्रियंका के इसी बयान के लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उन्होंने शो में अंकित गुप्ता के लिए क्या कुर्बानी दी है?


 






 


फैंस अंकित का कर रहे सपोर्ट
प्रियंका चाहर चौधरी जब सिसकने लगती हैं तो अंकित गुप्ता ने उन्हें गोद में उठा लेते हैं. और प्यार से समझाते हैं. बेडरूम में जाकर अंकित, प्रियंका को प्यार से 'बेटा' भी कहते हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस को दोनों के बीच का प्यार भरा ये मोमेंट पसंद आया. वह उन्हें अपना गेम खेलने के लिए कहते है. अंकित गुप्ता कहते हैं कि वह अपने लिए फाइट कर सकते हैं. इस मोमेंट को लेकर एक फैन ने कमेंट किया, ‘जिस तरह से वह खड़ा था और उसे गले लगा रहा था, वह उसे खोने के डर को पूरी तरह से दिखा रहा था. उसकी आंखें नम थीं और चेहरे का रंग फीका पड़ गया था और आवाज में टूटने का दर्द सचमुच दिल को पिघला देने वाला था.”


 






वहीं एक फैन ने लिखा, “अंकित काफी जेंटलमैन हैं.  इतने सारे लोग उन्हें आंक रहे हैं, लेकिन वह इसे मुस्कुराकर लेते हैं. मैं तब तक इंतजार नहीं कर सकती जब तक कि वह इतने लोगों से मिल रहे प्यार को नहीं देख पाते. वह पूरी तरह से डिग्निफाइड और क्लासी हैं. अंकित को डिफेम करना बंद करें”एक और ने लिखा, “जिस तरह से वह उसे देखते हैं जब वह नहीं देख रही होती है. वह इतने डरा हुए थे  कि बता नहीं सकते हैं.”


 










सलमान ने प्रियंका को ओवर प्रोटेक्टिव नेचर छोड़ने के लिए कहा
वहीं होस्ट सलमान खान प्रियंका को समझाते है और कहते है कि उन्हें अंकित के लिए अपनी ओवर प्रोटेक्टिव टेंडेंसी को छोड़ना चाहिए. वह कहते हैं कि मेल्स को ऐसी वुमेन ज्यादा पसंद नहीं होती हैं. हालांकि अंकित गुप्ता ने इस पर कोई कमेंट नहीं करते हैं.


ये भी पढ़ें:-Children Day 2022: चिल्ड्रेन्स डे पर बच्चों को करानी है मस्ती, इन बॉलीवुड सॉन्ग्स से तैयार करें प्लेलिस्ट