Big Boss 17 Grand Premier: बिग बॉस 17 के सेट से सामने आई होस्ट सलमान खान की पहली फोटो, फुल स्वैग में नजर आए भाईजान
Big Boss 17 Grand Premier : टीवी से सबसे विवादित शो बिग बॉस 17 का आगाज जल्द ही होने वाला है. ग्रैंड प्रीमियक से पहले सलमान खान और शो के सेट की पहली झलक सामने आई है.
![Big Boss 17 Grand Premier: बिग बॉस 17 के सेट से सामने आई होस्ट सलमान खान की पहली फोटो, फुल स्वैग में नजर आए भाईजान big boss 17 grand premier set host salman khan first photo out Big Boss 17 Grand Premier: बिग बॉस 17 के सेट से सामने आई होस्ट सलमान खान की पहली फोटो, फुल स्वैग में नजर आए भाईजान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/12/567604a200ca2f3949c387b4a5b6e3d61697118015449851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Big Boss 17 Grand Premier: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 (Big Boss 17) जल्द ही शुरू होने वाला है. सलमान खान (Salman Khan) के शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक शो में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेट्ंस के नाम सामने आ चुके हैं. इस बीच शो के ग्रैंड प्रीमियर से शो के होस्ट सलमान खान की पहली तस्वीर सामने आई है.
बिग बॉस 17 का ग्रैंड प्रीमियर 15 अक्टूबर को होने वाला है. उससे पहले शो के ग्रैंड प्रीमियर झलक सामने आई है. इन फोटोज में होस्ट सलमान खान स्वैग में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में सलमान शो के स्टेज पर खड़े हैं. इस दौरान उन्होंने रेड एंड ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं, सेट की बात की जाए तो ये काफी ग्रैंड लग रहा है. कई रंगों से सजा ये सेट काफी खूबसूरत लग रहा है. इसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि शो का प्रीमियर काफी ग्रैंड होने वाला है.
शो में ये सेलेब्स आएंगे नजर!
बता दें कि, इस बार ''बिग बॉस 17 की थीम कपल्स वर्सेस सिंगल होने वाली है. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिसे देख दर्शक शो के लिए और भी एक्साइटिड हो गए हैं. वहीं, कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अब तक कई यूट्यूबर्स और सेलेब्स के नाम सामने आए हैं. जिसमें अरमान मलिक अपनी पत्नी पायल मलिक के साथ शो में एंट्री ले सकते हैं. साथ ही एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा, अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा, मुव्वर फारूखी, ममता कुलकर्णी का नाम शामिल हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ किसी के भी नाम की अनाउसमेंट नहीं की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)