Big Boss 17: टीवी के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 17 का आगाज आज यानी 15 अक्टूबर से होने जा रहा है.फैंस शो के इस सीजन के लिए बेहद एक्साइटिड नजर आ रहाे हैं. हर कोई शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम जानने के लिए उत्सुक हैं. शो के ग्रैंड प्रीमियर के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. इसमें से एक में अब एक फेमस कॉमेडियन की एंट्री शो में होती नजर आई है. जानिए कौन है वो....
बिग बॉस 17 में हुई इस स्टैंडअप कॉमेडियन की एंट्री
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंटेस्टेंट की एंट्री का लेटेस्ट प्रोमो पोस्ट किया है. इस प्रोमो में सलमान खान के शो का नया सदस्य नजर आ रहा है.ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी हैं.सलमान खान मुनव्वर बड़े ही शायराना अंदाज में उनका स्वागत करते नजर आए हैं.
बिग बॉस में जाने से पहले ही सलमान ने किया मुनव्वर को वॉर्न
वीडियो में सलमान स्टैंडअप कॉमेडियन को शायरी कर एडवाइज देते सुनाई दे रहे हैं. एक्टर कहते हैं कि-" अब तक करते आए हो स्टैंडअप, वीकेंड में जब मैं आऊं तो करना शटअप, घर में किसी ना करना पैनडाउन ताकि फिनाले में कर सकूं आपका हैंड्सअप"
9 बजे से कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होगा बिग बॉस 17
बता दें कि, मुनव्वर फारुख का नाम लंबे समय से शो के लिए चर्चा में था और अब इस वीडियो के आने से वह कंफर्म सदस्य बन गए हैं. शो का ग्रैंड प्रीमयर आज रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर होने वाला है. इसे जियो सिनेमा ऐप पर भी दर्शक मुफ्त में देख सकते हैं.