बिग बॉस 12: लम्बे समय से बिग बॉस का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार कल रात खत्म हुआ है. 16 सितंबर की रात बिग बॉस की शानदार शुरूआत से दर्शकों में शो को लेकर और ज्यादा दिलचस्पी बढ़ गई है. शो के ग्रैंड प्रीमियर में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के रोमंटिक डांस और सलमान की शानदार परफॉर्मेंश के साथ शो की ग्रैंड शुरूआत हुई. शो के ग्रैंड प्रीमियर को देखकर अनुमान लगने लगा है कि इस साल बिग बॉस 12 का लेवल बहुत अलग तरीके का होने वाला है.


शिल्पा शिंदे और मनवीर गुर्जर को शो के पहले दिन का मेहमान बनाया गया. जबकि हितेन तेजानी और हिना खान के शो के पहले टास्क की निगरानी के लिए बुलाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार 'ये है मोहब्बते' के एक्टर करण पटेल और शिल्पा शिंदे को भी जल्द ही शो के टास्क की निगरानी के लिए बुलाया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों शो के नॉमिनेशन में भी अहम भूमिका निभा सकते है. शिल्पा और करण मंगलवार यानी 18 सितंबर को आने वाले शो की शूटिंग शुरू करेंगी.


शिल्पा और करण के साथ-साथ हिना और हितेन भी घरवालों को टॉस्क देंगे. नॉमिनेशन में भी इन दोनों ग्रुप्स की अहम भूमिका के अनुमान लगाए जा रहे हैं. बिग बॉस के 12 के कंटेस्टेंट में करणवीर बोहरा, शिवाशीष मिश्रा-सौरभ पटेल, दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी-निर्मल सिंह, नेहा पेंडसे, अनुप जलोटा-जसलीन मथारू, सोमी खान-सबा खान, श्रीष्टि रोड, दीपक ठाकुर-उर्वशी वाणी, रोशमी बनिक, कीर्ति वर्मा और एस श्रीसंत जैसे बड़े सितारों ने बीती रात शो में एंट्री ली