बिग बॉस 12: हर साल अलग थीम के साथ आने वाला बिग बॉस इस साल एक दम अलग थीम के साथ लॉन्च हुआ है. कल यानी 16 सितंबर से लांच हुए शो में इस बार की थीम 'विचित्र जोड़ी' है. इस थीम में अलग-अलग 17 कंटेस्टेंट को सिंगल और जोड़ियों के साथ बुलाया गया है. शो के ग्रैंड प्रीमियर के बाद से ही नये थीम को लेकर कुछ लोग सवाल उठाने लगे लगे हैं. हालांकि, शो के निर्माताओं ने इस बार बहुत कुछ अलग करने का प्रयास किया है, लेकिन शो की शुरुआत देख कर काफी दर्शक खुश नज़र नहीं आए.



आखिर क्या कारण है कि शो के थीम को लेकर इस बार दर्शक ज्यादा खुश नज़र नहीं आ रहे हैं. शो की जिस तरह शुरूआत हुई हैं उसको देखकर लग रहा है कि निर्माताओं ने जिस तरह शो को लाने का वादा किया था वैसा पूरा नहीं हो रहा है. शो के प्रोमो में जिस तरह अलग-अलग और 'विचित्र जोड़ीओं' की बात की जा रही थी. शो के प्रीमियर में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. शो की शुरूआत में निर्माताओं ने दावा किया था कि शो में इस बार मामा-भांजा, मैडम-चपरासी की जोड़ी होगी, लेकिन अबतक शो में ऐसी एक भी जोड़ी देखने को नहीं मिली.


शो में इस बार जो जोड़ी आई है, उनमें से अधिकांश अलग-अलग बैकग्राउंड से है लेकिन सभी आपस में दोस्त हैं. शो में कुछ जोड़ी तो ऐसी भी है जिनको शो में लेने का लोगों को तुक ही समझ नहीं आ रहा है. शिवाशीष मिश्रा, सौरभ पटेल, रोमिली चौधरी, निर्मल सिंह, कृति वर्मा, सुरभी राणा और शो में आने वाले बाकी कंटेस्टेंट भी एक दूसरे दोस्त हैं. इनमें विचित्र जैसा कुछ भी नजर नहीं दिखाई दे रहा है. दीपक ठाकुर और उर्वशी वाणी को शो में सेलीब्रिटी-फैन की जोड़ी के तौर पर लाया जरूर गया है लेकिन यह जोड़ी में सेलीब्रिटी-फैन से ज्यादा अच्छे दोस्त नज़र आ रहे हैं.


शो के लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शो में अलग-अलग जोड़ियां नजर आएंगी. जिसमें सेलिब्रिटी अपने बच्चों या माता- पिता के साथ आ सकते है या फिर कोई ऐसा जोड़ा आ सकता है जो एलजीबीटी हो लेकिन शो में फिलहाल तो ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है. शो को लेकर अभी भी काफी कुछ कयास लगाए जा रहे है. देखना होगा कि शो में अभी आगे और कितने ट्विस्ट आते है.