Akasa Singh Loves Pratik Sehajpal: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Big Boss 15) की कंटेस्टेंट रहीं बॉलीवुड सिंगर अकासा सिंह (Akasa Singh) ने हाल में बिग बॉस के घर में बने दोस्त प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को लेकर अपनी फीलिंग्स बया की हैं. अकासा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में प्रतीक की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. वह उन्हें अच्छा इंसान और अपना कंफर्ट जोन कहती दिखीं.
बिग बॉस के (Big Boss 15) घर में मॉडल और अभिनेता प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक थे. वह पहले दिन से ही घर के अंदर और बाहर सुर्खियां बटोर रहे थे लेकिन प्रतीक को सबसे ज्यादा फुटेज तब मिली जब बिग बॉस के घर में उनकी नजदीकियां अकासा सिंह (Akasa Singh) से कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी थीं. इन दोनों की दोस्ती और प्यार के चर्चों ने बिग बॉस के घर में तबाही मचा दी थी. बिग बॉस ओटीटी 15 फर्स्ट रनर-अप प्रतीक से शो में अकासा सिंह की जमकर लड़ाई हुई थी लेकिन अब वह उनके प्यार में दीवानी हुई नजर आ रही हैं.
अकासा एक सिंगर हैं. बिग बॉस 15 में वह भी शामिल हुई थी. शो में प्रतीक के साथ उनकी दोस्ती बहुत चर्चा में रही दोनों की डेटिंग की अफवाहें भी उठी थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अकासा से प्रतीक के बारे में पूछा गया. इस पर अकासा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी. अकासा ने कहा, "मैं बिग बॉस में कोई खेल नहीं खेल रही थी और मैं नॉमिनेशन को इतना महत्व नहीं दे रही थी, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे उनके (प्रतीक के) साथ बैठकर समय बिताना चाहिए. क्योंकि मुझे लगा कि वह एक अच्छे इंसान हैं."
उन्होंने आगे कहा, "वह एक बहुत ही रियल इंसान हैं और शो के दौरान लोगों ने उनकी इस बात पर गौर नहीं किया था. हालांकि मैं उमर और सिम्बा के भी बहुत करीब थी. बस इतना है कि मैंने उनके साथ अपना कम्फर्ट जोन पाया और हमने एक साथ समय बिताना शुरू किया और यहीं से अफवाहें शुरू हो गई थीं."
खैर, इसमें कोई शक नहीं कि अकासा और प्रतीक की जोड़ी बहुत प्यारी लगती है. दोनों की बॉन्डिंग और दोस्ती फैंस को भी खूब पसंद आई थी. आज भी दर्शक उन्हें साथ देखना पसंद करते हैं. प्रतीक सहजपाल इन दिनों खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में नजर आ रहे हैं.
अकासा ने पहले भी प्रतीक के साथ उनकी दोस्ती को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने मीडिया को जवाब दिया, ‘मेरी दोस्ती प्रतीक के साथ कोई नाटक नहीं थी, अगर ऐसा होता तो उस दिन मैं उनसे वार्डरोब मालफंक्शन होने के बावजूद लड़ती क्यों. अकासा ने ये भी कहा था कि वह बिग बॉस के बाहर भी प्रतीक की दोस्त रहेंगी. बिग बॉस के बाद प्रतीक और अकासा ने एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया था.
खतरों के खिलाड़ी में खराब हुआ Pratik Sehajpal का हेलिकॉप्टर, जानलेवा स्टंट देख रुबीना की निकली चीख
Khatron Ke Khiladi 12: एविक्शन के बाद प्रतीक सहजपाल की शो में वापसी, खास अंदाज में किया कमबैक