बिग बॉस फेम मनु पंजाबी की हालत बिगड़ी, हुए अस्पताल में भर्ती
मनु को रियलिटी शो 'ए डेट टू रिमेंबर सीज़न 2' की मेजबानी करते हुए देखा गया. साथ ही मनु एक चैट शो में भी दिखाई दिए जिसका नाम था 'बीबी चाय पे चचा विद मनु पंजाबी'
बिग बॉस सीजन 10 से फेम मनु पंजाबी की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं हैं. मनु बेहद बीमार हैं और जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. मनु ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया है.
खबरों की मानें तो मनु को पेट के इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल में छपी रिपोर्ट मनु ने बताया, "हां मैं अस्पताल में भर्ती हूं, मैं पेट के इंफेक्शन से पीड़ित था. मैं अब बेहतर हो रहा हूं."
मनु को रियलिटी शो 'ए डेट टू रिमेंबर सीज़न 2' की मेजबानी करते हुए देखा गया. साथ ही मनु एक चैट शो में भी दिखाई दिए जिसका नाम था 'बीबी चाय पे चचा विद मनु पंजाबी'.
बीते दिनों मनु ने टीवी या वेब सीरीज लिखने की मंशा जाहिर की थी. मनु पंजाबी ने कहा कि वह टेलीविजन और वेब सीरीज लिखने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही वह एक्टिंग भी करना भी चाहते हैं. उन्होंने कहा, "डेट टू रिमेम्बर के दो सीजन के होस्ट के रूप में सफलता प्राप्त करने के बाद अब मैं टेलीविजन शो और वेब सीरीज लिखना चाहता हूं. मैं चुनौतिपूर्ण किरदारों के लिए भी तैयार हूं. मैं नए शोज का होस्ट भी बनना चाहता हूं."
मनु पंजाबी बिग बॉस 10 के विनर रहे मनवीर गुर्जर के बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने शो के दौरान एक साथ बहुत सा वक्त बिताया.