बिग बॉस के घर में दूरियां-नजदीकियां, प्यार-झगड़ा सब कुछ देखने को मिलता है. शो की खासियत ही यही है कि कब एक दूसरे के काफी करीबी रहे साथी एक दूसरे के दुश्मन हो जाते हैं और एक दूसरे से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले दुश्मन एक झटके में एक दूसरे के करीबी बन जाते हैं.

बीते दिनों अनूप, जसलीन से टास्क को लेकर खफा नजर आए थे मगर गुरूवार के एपिसोड में उनकी दूरियों में नजदीकियां देखने को मिलीं. अनूप ने जसलीन के साथ बातचीत शुरू की और कहा कि उनके कान के झुमके बहुत ही अच्छे लग रहे हैं, लेकिन उनके बाल बेहतर दिखते अगर वो उन्हें थोड़ा छोटा रखती. हालांकि, अनूप की ये बात जसलीन के लिए एक टॉन्ट की तरह हो सकती है. अनूप की बातों को सुन कर जसलीन खुश हो जाी हैं कि और उन से कहती हैं,''थैंक गॉड आप नॉर्मल हो गए. आपने तो मेरी जान ही निकाल दी थी''



साथ बिग बॉस ने अनूप को जसलीन के साथ इश्क फरमाने का भी मौका दिया है. शो की तरफ से जारी एक प्रोमो में अनूप जसलीन के साथ एक रोमांटिक डिनर पर गए हैं. अपून उस दौरान जसलीन के साथ  रोमाटिन्क वक्त बिताने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं अनूप और जसलीन एक दूसरे का हाथ थामे डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह घुटनों पर झुक कर जसलीन से अपने प्यार का इजहार करते नजर आएंगे.

देखें वीडियो