Big Boss 17: आज से बिग बॉस 17 (Big Boss 17) का आगाज हो चुका है. शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. इस बार शो में कई बेहतरीन खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं विदेशी कंटेस्टेंट्स नाविद सोले भी है. इस सीजन में नाविद सोले विदेशी तड़का लगाते नजर आएंगे. शो में एंट्री लेते ही नवीद ने अपना जलवा दिखाना भी शुरू कर दिया. वे आते है काफी एंटरटेनिंग लगे हैं. सलमान खान भी उनसे काफी एंप्रेस नजर आए. लेकिन आखिर नवीद सोल कौन है. आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ.
कौन है बिग बॉस 17 के घर में एंट्री लेने वाले विदेशी बाबू ?
बिग बॉस 17 में आए 29 साल के नाविद सोले लंदन के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई भी लंदन से ही पूरी की है. नाविद ने लंदन के किंग कॉलेज से Pharmacy की मास्टर ड्रिगी की पढ़ाई की है. नवीद अपने आपको बायो सेक्शुअल कहते हैं. बता दें कि, वे कई टीवी शोज में भी कर चुके हैं. जिसमें Rich Kids Go Skint, BBC's Eating With My Ex Season 2, ITV Rinder Season 7 शामिल है. शोज के करने के अलावा नाविद सोले लंदन में अपना बिजनेस भी संभालते है. उन्होंने लंदन में कई फार्मेसी खोल रखी है. नवीद अपने इन दोनों प्रोफेशन्स को काफी अच्छे से संभालते हैं.
नाविद सोले ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर किए थे ऐसे ट्वीट्स
नाविद सोले अपने एक ट्वीट को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी में बने रहे थे. दरअसल कोविड के दौरान वो उन लोगों में शामिल थे. जो कोरोना वैक्सीन के खिलाफ थे.नाविद सोले ने अगस्त 2021 में ट्वीट किया कि वह 'वैक्सीन के खिलाफ'हैं. नाविद ने इसको लेकर कई ट्वीट भी किए थे. जिसमें उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर कई भ्रामक जानकारियां फैलाई थीं. उनके इन ट्वीट्स को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला था. हालांकि, कुछ समय बाद ये ट्वीट हटा दिए गए.