गोरा रंग ना होने की वजह से कई बार रिजेक्ट हो चुकी हैं Gulki Joshi, लोग पूछते थे- नौकरानी के रोल के लिए आई हो क्या?
मैडम सर (Maddam Sir) फेम गुलकी जोशी (Gulki Joshi) ने हाल ही में अपने करियर की जर्नी के बारे में खुलकर बात की हैं. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में रंग को लेकर भेदभाव किया जाता है.
कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस गुलकी जोशी (Gulki Joshi) इन दिनों एक कॉमेडी शो मैडम सर (Maddam Sir) में नजर आ रही हैं. इस शो में वो एसएचओ हसीना मलिक (Haseena Malik) का किरदार निभा रही हैं. गुलकी ने हाल ही में ईटाइम्स से अपने अभी तक के करियर को लेकर खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े राज खोले हैं.
गोरे रंग ना होने की वजह से हुई रिजेक्ट
इन दिनों गुलकी भले ही टीवी का जाना-माना नाम बन चुकी हैं लेकिन उनके करियर में एक वक्त ऐसा भी था, जब उनकी स्किन के कलर की वजह से उन्हें कई शोज से रिजेक्ट कर दिया जाता था.
कई बार हो चुकी हूं अपमानित
उन दिनों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘एक समय था,जब टीवी शो मे मेकर्स गोरी-चिट्टी एक्ट्रेस की तलाश करते थे. लेकिन भगवान की कृपा से, मैं इसे भी पार कर गई, क्योंकि उन्होंने मुझे टैलेंट दिया है. कई बार मुझसे कहा गया है कि, आप रोल में इतना मैच नहीं करते हैं, लेकिन आप कलाकार अच्छे हो तो हम आपको कास्ट कर लेते हैं. 'मुझे नहीं पता कि ये तारीफ थी या अपमान लेकिन ऐसा कई बार हुआ है.
मुझे नौकरानी के रोल के लिए पूछा जाता था
गुलकी ने आगे कहा कि, "कई बार मैं मेनलीड के लिए ऑडिशन के लिए जाती थी और कास्टिंग डायरेक्टर मुझसे पूछते थे, अच्छा, आप नौकरी के रोल के लिए आए हो? मैं उन्हें समझाती थी कि मैं मेनलीड के लिए आई हूं. लेकिन कोई नहीं सुनता था, मैं किसी को दोष भी नहीं दे सकती थी.क्योंकि ये युगों से चलता आ रहा हैं.
इन सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं गुल्की
बता दें कि गुलकी को इंडस्ट्री में आए लगभग एक दशक हो गया है और उन्होंने परमावतार श्री कृष्णा, क्राइम पेट्रोल, नादान परिंदे घर आजा, पिया रंगरेज, एक श्रृंगार-स्वाभिमान जैसे फेमस शोज में काम किया है.
ये भी पढ़ें-