(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TRP लिस्ट में हुआ बड़ा उलटफेर: छिन गई 'नागिन 3' की बादशाहत, कपिल शर्मा ने आते ही किया धमाका
BARC ने इस साल के पहले हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. टीआरपी रेटिंग्स में साल के पहले हफ्ते भी काफी उलटफेर देखा गया.
हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
BARC ने इस साल के पहले हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. टीआरपी रेटिंग्स में साल के पहले हफ्ते भी काफी उलटफेर देखा गया. मशहूर कॉमेडिन कपिल शर्मा ने आते ही टीआरपी लिस्ट में धमाका किया है. उनका शो 'द कपिल शर्मा शो सीजन 2' साल के पहले हफ्ते में नंबर दो पर रहा. देश का सबसे चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' जो पूरे सीजन में टॉप पांच तक नहीं पहुंच पाया, खत्म होते-होते टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पांच में शुमार हुआ. इसके अवाला सीरियल 'नागिन 3' की बादशाहत इस हफ्ते छिन गई है. लगातार टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर शुमार रहने वाला एकता कपूर के सीरियल ने इस हफ्ते नंबर छह पर अपनी जगह बनाई है.
साल के पहले हफ्ते के टॉप पांच शो की बात करें तो लोग रेगुलर डेली सोप के बजाए अवॉर्ड्स और रिएलिटी शो को अपनी पसंद बनाते दिखाई दिए. साल के पहले हफ्ते स्टार प्लस पर दिखाए गए 'स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स' को 9109 इंप्रेशन के साथ पहला स्थान मिला. सोनी टीवी पर वापसी करने वाले कॉमेडिन कपिल शर्मा के शो को दर्शकों ने पहले ही हफ्ते में नंबर दो पर जगह दिलाई, यह शो 8123 इंप्रेशन के साथ टीआरपी लिस्ट में नंबर दो पर काबिज रहा. सोनी टीवी के ही डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांरस चैप्टर 3' के ऑडीशन को इस हफ्ते 7678 इंप्रेशन के साथ तीसरा स्थान हासिल हुआ. वहीं जी टीवी के डेली सोप 'कुंडली भाग्य' ने 6763 इंप्रेशन की व्यूवरशिप के साथ नंबर चार पर अपनी जगह बनाई है. रिएलिटी शो बिग बॉस ने खत्म होते-होते टॉप पांच का स्वाद चख लिया, इस शो को 6245 इंप्रेशन के साथ पांचवां स्थान हासिल हुआ.