नई दिल्ली: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस को अब कानूनी झंझट का सामना करना पड़ सकता है. जी हां, अश्लीलता को बढ़ावा देने और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में उत्तर प्रदेश में शो के होस्ट सलमान खान, कलर्स के सीईओ राज नायक और एक्स 'बिग बॉस 10' कंटेस्टेंट स्वामी ओम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह केस बरेली के एक वकील अनिल द्विवेदी की तरफ से दायर किया गया है.
एक प्रमुख दैनिक अखबार के मुताबिक, 'वकील ने अपनी शिकायत में ये कहा कि है कि लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' अश्लीलता, अभद्र भाषा के प्रयोग को बढ़ावा दे रहा है, और हिंदू समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए जिम्मेदार है. द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि कलर्स टीवी के सीईओ और शो के होस्ट सलमान खान भी इससे जुड़े हैं'
शिकायतकर्ता ने हिंदुस्तान टाइम्स से बताया कि स्वामी ओम ने संतों के पहने जाने वाले पोशाकों को पहन कर मीट खाया. इस प्रकार उन्होंने हिंदू धर्म में संतों के महत्व को नीचा दिखाया है.
वकील ने सलमान खान, राज नायक और स्वामी ओम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया है. मामले की सुनवाई 13 फरवरी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुसुमलता राठौर की तरफ से निर्धारित की गई है.