'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट और टीवी के पॉपुलर शो 'उतरन' में रघुवेंद्र प्रताप राठौड़ का किरदार निभाने वाले गौरव चोपड़ा की मां का 19 अगस्त को निधन हो गया था और दस दिन उनके पिता का भी देहांत हो गया. गौरव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट अपने पिता के निधन की जानकारी दी. उन्होंने एक दिल छू लेने वाले नोट में अपने आदर्श को खोने के साथ कठिनाइयों को व्यक्त किया.


गौरव चोपड़ा ने अपने नोट में लिखा," श्री स्वतंत्र चोपड़ा मेरे हीरो, मेरे आदर्श, मेरी प्रेरणा. मुझे ये मानने में वक्त लगेगा कि लाखों में कोई उनके जैसा भी होगा क्या? मुझे नहीं लगाता... मेरे आदर्श शख्स, आदर्श बेट, आदर्श बाई और एक ऐसे शख्स थे, जिन्होंने परिवार को हर चीज से ऊपर लखा. मुझे ये बात समझने में 25 साल लगे कि सारे पिता उनकी तरह नहीं होते हैं. वो स्पेशल थे.


यहां देखिए पिता के लिए नोट-





गौरव चोपड़ा ने आगे लिखा, "उनका बेटा होना मेरे लिए वरदान के समान है. मेरे बचपन में जब मैं गलियों में या बाजार में उनके साथ जाता था, लोग मुझे ने उनका बेटा होने की वजह से जानते थे. दुकानदार मुझे दुलारते थे और पैसा कम लगाते थे क्योंकि मैं उनका बेटा था. मेरी मां ने हमें 19 तारीख को अलविदा कहा और पिता ने 29 तारीख को. 10 दिन में वे दोनों चले गए. एक खालीपन जिंदगी में आ गया है जो कभी नहीं भरने वाला.


मां के लिए लिखा इमोशनल नोट-





इससे पहले गौरव ने मां के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा था, "मेरी मां सबसे ताकतवर महिला थी. पहला फोटो एक साल पहले का है. तीन सालों तक कैंसर से बेहद बुरी जंग, तीन सालों तक नॉनस्टॉप कीमो और हमारा साथ देना. हर कमरे में उजाला कर देती थीं. हमेशा से वो खूबसूरत महिला रहीं जिसे कोई कमजोर नहीं कर सकता था. उनसे सब प्यार करते थे.


बिल्डिंग के कंपाउंड में मीडियाकर्मियों को लेकर रिया चक्रवर्ती ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत