बिग बॉस-10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा एक और रियलिटी शो से करेंगी कलर्स पर वापसी!
मुंबई: लोपामुद्रा राउत 2016 में 'मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट' में सेकेंड रनरअप रह चुकी हैं. लोपमुद्रा बिग बॉस-10 में हिस्सा लेने की वजह से अब घर-घर में पहचाने जानी लगी हैं. अब खबरों की मानें तो लोपामुद्रा जल्द ही कलर्स के एक और रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं.
एक एंटरटेंमेंट पोर्टल की मानें तो लोपामुद्रा को कलर्स के आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडिया बनेगा मंच' के होस्ट के लिए शो ऑफर किया गया है.
बीओसी की रिपोर्ट की आने खुलासा कि, "इस शो में कोई जज, वोटिंग या कोई ऑडियंस नहीं होगी. इसे स्ट्रीट (सड़कों) पर परफॉर्म किया जाएगा. अलग अलग हुनर के कलाकार व्यस्त सड़कों पर अपनी परफॉर्मेंस देंगे. ये शो चार शहरों में शूट किया जाएगा. इसके लिए लोपामुद्रा राउत को होस्ट के तौर पर अप्रोच किया गया है. अब ये लोपामुद्रा के ऊपर है कि वो इस शो के लिए राजी होती हैं या नहीं."
यदि लोपामुद्रा शो करने के लिए तैयार हो जाती हैं तो उनके फैंस को बेहद खुशी होगी.