नई दिल्ली: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के सबसे विवादित प्रतियोगी स्वामी ओम अपनी कई हरकतों से आए दिन खबरों में छाए रहे हैं. स्वामी ओम की हरकतों से मीडिया में आईं खबरों की वजह से उन्हें 'कंट्रोवर्सी किंग' के खिताब से नवाजा है.


कंट्रोवर्सी किंग और स्वयंभू तांत्रिक स्वामी ओम को हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देखा गया था. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्वामी ओम एक अलग की काम में मशगूल पाए गए. हालांकि, उनका ये काम किसी को गलत तरीके से प्रभावित नहीं किया. स्वामी ओम नई दिल्ली रेवले स्टेशन पर कपड़े बदलते और अपने बालों को कंघी करते हुए पाए गए.



पिछले दिनों स्वामी ओम की तरफ से किए गए अजीबो-गरीब 'कारनामों' की वजह से न सिर्फ 'बिग बॉस' के होस्ट सलमान खान नाखुश हैं बल्कि वो ऑडियंस भी स्वामी ओम की तरफ किसी रूचि की मंशा से नहीं देख रही है. यहां तक कि ऐसा बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्वामी ओम का ऐसा करना भी कोई पब्लिसिटी स्टंट होगा.