मोनासिसा और उनके पति होंगे नच बलिए का हिस्सा!
नई दिल्ली: स्टार प्लस के मशहूर डांसिंग रिेयलिटी शो 'नच बलिए' का अगला सीजन टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार है. इस रियलिटी शो के फैंस बेसबरी से अपने पसंदीदा कपल के टीवी पर थिरकने का इंतजार कर रहे हैं. मिहिका वर्मा-आनंद, दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया, भारती सिंह की हर्ष लिंबाचिया के बाद एक और जोड़ी इस शो का हिस्सा होने वाली है!
जी हां! बिग बॉस-10 की कंटेस्टेंट मोनालिसा और उनके पति विक्रांत राजपूत 'नच बलिए' के आने वाले सीजन का हिस्सा हो सकते हैं. बता दें कि मोनालिसा और उनके ब्वॉयफ्रेंड रहे विक्रांत सिंह राजपूत ने बिग बॉस के घर में अपनी शादी रचाई. दोनों पिछले 8 सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे.
ऐसी खबरें हैं कि इस बार बीबीसी इंडिया की तरफ से प्रोड्यूस किए जा रहे 'नच बलिए' का हिस्सा होने के लिए विक्रांत और मोनालिसा ने इसके लिए सकारात्मकता दिखाई है और दोनों जल्द ही इस शो के ऑफीशियल कॉन्ट्रै्क्ट पर साइन कर सकते हैं.