BB10: अपने पहले ही हफ्ते में घर से बाहर हुईं ऐलेना कजान
नई दिल्ली: पिछले हफ्ते साहिल आनंद, जेसन शाह, ऐलेना कजान और प्रियंका जग्गा ने बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर धमाकेदार आगाज किया था. हालांकि, वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए चार कंटेस्टेंट्स में से 2 घर से बाहर जाने के लिए, घर वालों की तरफ से नॉमिनेट किए गए थे. घर से नॉमिनेट किए गए तीन कंटेस्टेंट्स में राहुल देव, जेसन शाह और ऐलेना कजक का नाम शामिल था.
पिछले रविवार को 'वीकेंड का वार सलमान' के साथ एपिसोड की शुरुआत रनवीर सिंह और वानी कपूर की धमाकेदार एंट्री से हुई. दोनों बॉलीवुड कलाकार अपनी आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' के प्रमोशन के लिए यहां पहुंचे थे.
बहुत सारा फन, नांच, गाने के बाद बिग बॉस के विकेंड के एपिसोड इस हफ्ते के इलिमिनेशन की में बारी थी. नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के लिए दुनिया भर से आए वोट्स के मुताबिक बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के मुकाबले ऐलेना कजान को सबसे कम वोट्स मिले. जिसके चलते ऐलेना रविवार को बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं.
जर्मन और रशियन अदाकारा ऐलेना कजान को बिग बॉस सीजीन 10 से पहले साल 2012 में फिल्म 'एजेंट विनोद' में देखा गया था.