नई दिल्ली: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस बानी जे और रोहन मेहरा के ऊपर पेशाब फेंकने की वजह से स्वयं-भू तांत्रिक स्वामी ओम को बिग बॉस से निकाल दिया गया था. जब से स्वामी ओम बिग बॉस के घर से निकले हैं वो वो अलग अलग जगहों पर लगातार शो के निर्माताओं और होस्ट सलमान खान को लेकर अलग अलग बयान दे रहे हैं.
अपने बयानों में स्वामी ओम, सुपरस्टार सलमान खान को आईएसआई का एजेंट बताते हैं. इतना ही नहीं स्वामी ओम ने कहा कि उन्होंने बैकस्टेज सलमान खान को थप्पड़ भी मारा है.
पिछले कई दिनों से आ रहे स्वामी ओम के इन विवादित बयानों पर सलमान खान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. लेकिन पिछले हफ्ते के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान स्वामी ओम के इन बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
स्वामी ओम की इन बेवकूफी भरी बातों पर सलमान खान ने कहा, ''स्वामी अब घर से बाहर है, वो देश को पागल बना रहा है. बाहर जा कर वो बावला हो गया है.''
जैसा कि हम जानते हैं कि स्वामी ओम को उनकी 'करतूतों' की वजह से शो से बाहर निकाल दिया गया है. इसके पहले भी सलमान खान ने प्रियंका जग्गा को शो से निकाल बाहर किया था. दोनों के बाहर जाने के बाद सलमान ने शो के निर्माताओं से कहा था कि स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को शो के फिनाले पर नहीं बुलाया जाए.