नई दिल्ली: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' इन दिनों सुर्खियों में है. इस घर में कुछ ऐसा हो गया है जो अब से पहले कभी नहीं हुआ. इस बार दो प्रतिभागियों में लड़ाई नहीं हुई है बल्कि शो के होस्ट सलमान खान से प्रियंका झग्गा इस कदर भिड़ गईं कि दबंग खान ने उन्हें इस घर बाहर का रास्ता दिखा दिया. सोशल मीडिया पर ये हॉट टॉपिक बना हुआ है और खूब बहस चल रही है.

ट्विटर पर ज्यादातर ऐसे ट्वीटस देखने को मिले हैं जिनमे ये कहा जा रहा है कि प्रियंका को घर से निकालना सलमान खान अच्छा कदम है.

Watch #SalmanKhan Putting Priyanka Jagga in her Place&He said If she ever comes on BB/Colors I'll Not Work w/Colors! #BB10


एक यूजर ने लिखा- सलमान भाई ने स्वच्छ भारत अभियान दिल पर ले लिया. घर के अंदर की गंदगी साफ कर दी. थैंक्स भाई. 




एक यूजर ने लिखा- अच्छा होता कि प्रियंका जग्गा को उस वक्त घर से निकाला गया होता जब उन्होंने गालियां दी थीं.


एक यूजर ने लिखा- प्रियंका जग्गा ने सलमान खान की बेइज्जती की, उसे कोई माफ नहीं करेगा. तुमने डायरेक्टली पूरे इंडिया से पंगा ले लिया है.




एक यूजर ने लिखा- थैंक्यू सलमान भाई! प्रियंका को घर से बाहर करना बहुत जरूरी था. अब जाकर सही न्याय हुआ है.



क्या था पूरा मामला

इस हफ्ते जब घर वालों की तरफ से 'खलनायक कुर्सी' पर बैठने के लिए कंटेस्टेंट्स से नाम पूछा गया तब सब ने एक ही स्वर में प्रियंका जग्गा का नाम लिया. बता दें कि प्रियंका जग्गा ने इस हफ्ते बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी थीं. अपनी गलती को स्वीकार करने के बजाए प्रियंका शो के होस्ट सलमान खान से बहस करने लगीं.

सलमान खान ने प्रियंका जग्गा को किया Bigg Boss से बाहर, बोले- वापस आईं तो शो छोड़ दूंगा 

इस पर सलमान खान ने प्रियंका जग्गा के कहा, 'ये जो आपका टोन और एटिट्यू़ड है न मैडम वो मुझ नहीं दिखाएं.' उन्होंने पूछा कि 'क्या आपको लगता है आपने इंटरटेन किया?' तब प्रियंका ने कहा, 'नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता. मैं इस कुर्सी पर इसलिए बैठी हूं क्यों कि मुझे ऐसा लगता है कि मेरी परेशानियों को इन लोगों (घर वालों) को नाटक लगती हैं.'

इस पर सलमान का कहना था कि इसी लिए आप खलनायक कुर्सी पर बैठी हैं. सलमान के सवाल पूछने पर प्रियंका ने अकड़ दिखाते हुए कहा कि 'मुझे यहा नहीं रहना है.' इस सलमान ने कहा, 'प्लीज मेरा घर (बिग बॉस का) छोड़ दें.'

 




सलमान के ऐसा कहने के बाद प्रियंका घर से बाहर निकाल दी गईं. सलमान ने आगे चैनल को आगाह करते हुए कहा कि 'यदि कलर्स टीवी की तरफ से प्रियंका जग्गा को फिर से शो में बुलाता है तो मैं बिग बॉस का हिस्सा नहीं रहूंगा.'