बिग बॉस-10 की कंटेस्टेंट नितिभा कौल ने शेयर की अपने बिकनी अवतार की पुरानी तस्वीरें
![बिग बॉस-10 की कंटेस्टेंट नितिभा कौल ने शेयर की अपने बिकनी अवतार की पुरानी तस्वीरें Bigg Boss 10 Hottie Nitibha Kaul Stuns In A Pink Bikini In This Throwback Picture बिग बॉस-10 की कंटेस्टेंट नितिभा कौल ने शेयर की अपने बिकनी अवतार की पुरानी तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/26114141/nitibha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: खूबसूरत ‘गूगल गर्ल’ नितिभा कौल को टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस-10’ में एक आम कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था. ऐसी अटकलें थी कि बिग बॉस-10 के विनर मनवीर गुज्जर को नितिभा के साथ स्टार प्लस के मशहूर डांसिंग रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के आने वाले सीजन के हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया गया था. नितिभा अब एक मॉडल बन गई हैं और ‘माइन एन यूर वेडिंग शो’ नाम के फेमस ब्रैंड के साथ अपना पहला काम भी शुरु कर चुकी हैं.
नितिभा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरों को शेयर किया है जिसमे वो हॉट पिंक बिकनी अवतार में नजर आ रही हैं.
Cant go wrong with #blackandred A post shared by Nitibha Kaul (@nitibhakaul) on
अपनी मॉडलिंग बैकग्राउंड और हॉट अंदाज की वजह से नितिभा बिग बॉस-10 के घर में भी काफी लोकप्रिय थीं. बिग बॉस के घर में भी नितिभा ने अपनी बिकनी बॉडी का मुजाहिरा किया था.
देखें नितिभा की खूबसूरत तस्वीरें
Birthday setup couldn't get better than this #infinitypool #marinabaysands #turning23 #doingitright A post shared by Nitibha Kaul (@nitibhakaul) on
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)