नई दिल्ली: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस अब खत्म हो चुका है, लेकिन ये शो बीते साल 16 अक्टूबर से लेकर 29 जनवरी तक अपने आखिरी एपिसोड तक लोगों के सिर चढ़कर बोला. हालांकि, बिग बॉस-10 के शो के कॉन्सेप्ट में खासा बदलाव किया गया था. बिग बॉस-10 शो के कंटेस्टेंट्स में इस बार सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के अलावा आम लोगों की भी भागीदारी रही और ऐसा कहने में बिल्कुल दो राय नहीं है. बिग बॉस के सीजन 10 में आम कंटेस्टेंट, सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट पर भारी पड़े… क्योंकि बिग बॉस-10 मनवीर गुज्जर नाम के एक आम कंटेस्टेंट के जीते जाने की वजह से याद किया जाएगा.


बिग बॉस-10 के अपने शुरुआती दौर में ही सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स अपने आम कंटेस्टेंट्स के सामने फीके पड़ते नजर आए. शो में बहुत से उतार चढ़ाव आए मगर हर बार आम कंटेस्टेंट्स, सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़े आए और अंत में एक आम कंटेस्टेंट बिग बॉस 10 का विजेता बन गया.


खबरों की मानें तो बिग बॉस के सीजन 11 में आम कंटेस्टेंट्स को ही रखा रखा जाएगा. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि बिग बॉस के अगले सीजन में सिर्फ आम कंटेस्टेंट्स को ही रखा जाएगा.