नई दिल्ली: बिग बॉस 10 की आम आदमी इंडियावाली कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी को मशहूर होते हुए देर नहीं लगी. बिग बॉस के शो में आने के बाद दिल्ली की ये चुलबुली लड़की सभी की फेवरेट हो गई. अपनी मासूमियत भरे अंदाज से लोकेश ने बिग बॉस के घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह लोगों का दिल जीता.


हालांकि, लोकेश का बिग बॉस कें घर में सफर थोड़े ही वक्त तक ही रहा. बिग बॉस के घर में हुए डबल एलिमिनेशन में लोकेश को घर से बाहर होना पड़ा. लेकिन यहां लोकेश के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है.


जी हां! खबरों की मानें तो बिग बॉस के आने वाले एपिसोड 'वीकेंड का वार' में लोकेश फिर से शो में नजर आने वाली हैं. बिग बॉस के इस एपिसोड में लोकेश, सालमान खान को स्टेज पर ज्वाइन करेंगी. यही नहीं, लोकेश के अलावा इस एपिसो़ड में पुराने बिग बॉस कंटेस्टेंट रवि किशन और बिंदु दारा सिंह भी इस साल बिग बॉस के घर न्यू इयर सेलिब्रेशन पर नजर आएंगे.