BB10: ...तो नितिभा कौल आज हो जाएंगी शो से बाहर!
![BB10: ...तो नितिभा कौल आज हो जाएंगी शो से बाहर! Bigg Boss 10 Nitibha Kaul Evicted From Bigg Boss 10 BB10: ...तो नितिभा कौल आज हो जाएंगी शो से बाहर!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/15105713/nitibha-kaul-580x338.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 10 में होने वाला वीकेंड एलिमिनेशन हो गया है. जी हां, खबरों की मानें तो दिल्ली की और बिग बॉस की घर में आम कंटेस्टेंट के हैसियत से रहने वाली कंटेस्टेंट नितिभा कौल शो से बाहर हो गई हैं.
नितिभा के एलिमिनेशन की खबर जाहिर करते हुए बिजनेस ऑफ सिनेमा ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, ''नितिभा का शो से वोट आउट होना चौंकाने वाली बात नहीं थी. नितिभा का इतने दिनों तक बिग बॉस के घर में रह सकती हैं, ये बात ज्यादा चौंकाती है. अब इस शो में मनवीर गुज्जर, मनु पंजाबी, रोहन मेहरा, लोपामुद्रा राउत, मोनालिसा, और बानी जे समेत छह कंटेस्टेंट बचे हैं.''
बता दें कि मनवीर गुज्जर शो के फिनाले के लिए हुए एक टास्क में अपने दोस्त मनु को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं. मनवीर बिग बॉस सीजन 10 के फिनाले में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)