BB10: नितिभा ने भरे शब्दों में मनवीर को दी गालियां! ...तो खत्म हुई दोस्ती?
![BB10: नितिभा ने भरे शब्दों में मनवीर को दी गालियां! ...तो खत्म हुई दोस्ती? Bigg Boss 10 Nitibha Kaul Verbally Abuses Manveer Gurjar Like Never Before End Of Friendship BB10: नितिभा ने भरे शब्दों में मनवीर को दी गालियां! ...तो खत्म हुई दोस्ती?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/09115225/manveer-nitibha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जैसा कि होस्ट सलमान खान कहते हैं बिग बॉस के घर में कुछ भी परमानेंट नहीं है- ना दोस्ती और ना ही दुश्मानी! ठीक वैसा ही कुछ बिग बॉस के शो में हो गया है. बिग बॉस के घर में बन रही जोड़ी फिर एक बार टूट गई.
जी हां, हम बात कर रहे हैं मनवीर गुज्जर और नितिभा कौल की दोस्ती के रिश्ते के बारे में! मनु पंजाबी के इमरजेंसी एग्जिट (मां के निधन की वजह) के बाद मनवीर और नितिभा एक दूसरे के करीब आ गए थे. मगर आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच गहराता दोस्ती सफर अब तल्खियों के मोड़ पर पहुंच जाएगा और इस बार सारी हदें भी पार हो जाएंगी.
बिजनेस ऑफ सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि, बिग बॉस के अनाउंस करने के बाद मनवीर ने नितिभा से अंग्रेजी में बात करने के बजाए हिंदी में बोलने को कहा. इस बात को फिर से आगाह करने के दौरान मनवीर का अंदाज कड़ा हो गया जो नितिभा को बिलकुल भी पसंद नहीं आया.
गुस्साई नितिभा ने मनवीर के इस रूखे व्यवहार पर और उन्हें अपने शब्दों पर काबू रखने के लिए कहा, लेकिन मनवीर, नितिभा पर चिल्ला पर रहे थे. यही कारण था कि नितिभा ने अपना आपा खो दिया और मनवीर को ऐसे शब्द भी कह दिए जैसा उन्होंने कभी नहीं कहा. बीओसी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नितिभा ने मनवीर को भरे शब्दों में गालियां भी दीं.
खैर, चौंकाने वाले इस मंजर ने दोनों के बीच एक बड़ी लड़ाई पैदा कर दी जिससे दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता काफी मुश्किलों में पहुंच गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)