मुम्बई: ‘बिग बॉस’ के विवादास्पद कंटेस्टेंट ओम स्वामी को दो हफ्ते तक घर से बाहर निकाले जाने की आशंका से छूट मिल गयी है क्योंकि वह इनाम की रकम में कटौती की शर्त पर राजी हो गए हैं.


यहां जारी मीडिया रिलीज के अनुसार नॉमिनेशन पोसेस को एक नया मोड़ देते हुए ‘बिग बॉस’ ने ओम स्वामी को कनफेशन रूम में बुलाया और उन्हें ईनाम की राशि में कटौती के बदले में दो सप्ताह तक बिगबॉस में निश्चित रूप से बने रहने का एक मौका दिया. लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ धनराशि देनी होगी जो आखिरकार उनकी इनामी राशि से काट ली जाएगी.

रिलीज के अनुसार बिना कोई ना-नुकुर किए स्वामी सभी शर्तों पर राजी हो गए और उन्होंने दो हफ्ते की छूट हासिल कर ली. हालांकि वह इस बात से बेखबर थे कि घर के अन्य सदस्य इस पूरी घटना को देख रहे थे और वे उनके फैसले से बहुत परेशान थे.

रिलीज के मुताबिक जब ‘बिग बॉस’ ने स्वामी को सभी नॉमिनेशन से सुरक्षित होने की घोषणा की तब सभी आपत्ति करने लगे और उन्होंने उन्हें बिल्कुल नहीं बख्शा एवं खूब खरीखोटी सुनायी. यह खास एपिसोड आज रात कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा.