बिग बॉस 10 विनर मनवीर गुज्जर की झोली में अब दो नए शोज के ऑफर!
![बिग बॉस 10 विनर मनवीर गुज्जर की झोली में अब दो नए शोज के ऑफर! Bigg Boss 10 Winners Manveer Gujjar Bagged Now Offers Of Two New Shows बिग बॉस 10 विनर मनवीर गुज्जर की झोली में अब दो नए शोज के ऑफर!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/09115017/manveer-gurjar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पिछले तीन महीने से भी ज्यादा वक्त से आ रहा रिएलिटी शो बिग बॉस 10 अब खत्म हो गया है. मनवीर गुर्जर बिग बॉस सीज़न 10 के विजेता बन गए हैं. ग्रैंड फिनाले में मनवीर को लोगों ने सबसे ज्यादा वोट दिया, बानी जे नंबर दो पर रहीं. मनवीर गुर्जर, एक आम आदमी की टक्कर थी सेलीब्रेटीज़ से लेकिन सबको हराकर मनवीर बिग बॉस के सुल्तान बन गए. सबको पीछे छोड़ते हुए, मनवीर बिग बॉस सीज़न 10 के विजेता बन गए.
इस दिनों मनवीर गुज्जर की बुलंदियां सातवें आसमान पर हैं. बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद मनवीर की शोहरत अब किसी चीज की मोहताज नहीं रह गई. उन्हें अब नए नए शोज के ऑफर आ रहे हैं. जी हां, खबरों की मानें तो बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुज्जर को डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शोज के ऑफर आ रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)