Bigg Boss 11: अर्शी खान के निशाने पर आईं हिना खान, कहा- सबसे मतलबी कंटेस्टेंट हैं
वीकेंड का वार एपिसोड में अर्शी खान की सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से छुट्टी हो गई.
नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 से बीते हफ्ते हैरान करने वाले एविक्शन में अर्शी खान घर से बेघर हो गईं. घर से बाहर होने के बाद अर्शी खान ने अपनी जुबान खोलते हुए कई सारे राज से तो पर्दा उठाया ही है, साथ ही अपने साथी कंटेस्टेंट पर जमकर भड़ास भी निकाल है.
घर से बाहर होने के बाद दिए इंटरव्यू में अर्शी खान के निशाने पर हिना खान सबसे ज्यादा रही. अर्शी खान ने हिना खान को मतलबी करार देते हुए कहा, ''मुझे नहीं लगता कि वह मुझसे ज्यादा मशहूर है. हिना सबसे ज्यादा मतलबी है.''
बता दें कि बीते कुछ दिनों में अर्शी खान और हिना खान के बीच किसी भी बात को लेकर बहस देखने को नहीं मिली थी. ऐसे में हिना खान को लेकर दिया गया उनका यह बयान थोड़ा हैरान करने वाला तो है.
वीकेंड का वार एपिसोड में अर्शी खान की सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से छुट्टी हो गई. अर्शी खान शो की शुरुआत से ही एक मजबूत कंटेस्टेंट रहीं. इतना ही नहीं अर्शी खान को इस सीजन का सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाला कंटेस्टेंट माना जाता है. हितेन के साथ होने वाली उनकी नोंक-झोंक दर्शकों को खासी पसंद आई थी.