Bigg Boss 11: सोशल मीडिया पर शिल्पा शिंदे को मिल रहा है सबसे ज्यादा सपोर्ट
ग्रेंड फिनाले से पहले आज के एपिसोड में चारों फाइनलिस्ट के सफर को दिखाया जाएगा.
नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के विजेता की घोषणा कल यानी रविवार को होने वाले ग्रेंड फिनाले में की जाएगी. लेकिन उससे पहले ही ट्विटर पर हुए ज्यादातर पोल में शिल्पा शिंदे को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.
बिग बॉस से जुड़ी हुई ज्यादातर खबरें देने वाले द खबरी ट्विटर हैंडल पर ग्रेंड फिनाले से पहले एक पोल करवाया गया था. इस पोल में शिल्पा शिंदे को बाकी फाइनलिस्ट के मुकाबले कहीं ज्यादा वोट मिले हैं. द खबरी के पोल की माने शिल्पा शिंदे पहले, तो हिना खान दूसरे नंबर पर रहने वाली हैं. जबकि विकास गुप्ता तीसरे नंबर पर. इस पोल के मुताबिक पुनीश शर्मा सबसे कम वोट के साथ चौथे नंबर पर रहने वाले हैं.
पोल के रिजल्ट बताते हुए यह भी जानकारी दी गई है कि शिल्पा शिंदे को दूसके कंटेस्टेंट्स के मुकाबले कहीं ज्यादा वोट मिलने जा रहे हैं. द खबरी की मानें तो अगर मेकर्स कोई बदलाव नहीं करते हैं शिल्पा शिंदे ही इस सीजन की विजेता बनने जा रही हैं.Final Voting Trend of Grand Finale! 1 Shilpa Shinde 2 Hina Khan 3 Vikas Gupta 4 Puneesh Sharma
Shilpa Shinde received highest number of votes and topped the charts with huge margin, She will be announced winner of #BB11 Unless makers have somethng else in Mind. — The Khabri (@BiggBossNewz) January 13, 2018
Get ready to catch @BeingSalmanKhan bring a dhamakedaar end to this season, tonight at 9PM on the #BB11Finale. pic.twitter.com/VPfygfWgWI — Bigg Boss (@BiggBoss) January 13, 2018
वैसे आज के एपिसोड में बिग बॉस के घर चारों फाइनलिस्ट के सफर को दिखाया जाएगा. कलर्स टीवी की ओर से प्रोमो में चारों कंटेस्टेंट्स के सफर को दिखाया जा रहा है.