नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में अब तक जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. शो के दौरान मालूम ही नहीं चलता है कि कौन किसका दोस्त है और कौन दुश्मन. सलमान खान ने भी घरवालों की ऐसी हरकतें देखकर कई बार उन्हें झगड़ा नहीं करने की नसहित दी हैं, पर वीकेंड का वार एपिसोड खत्म होते ही कंटेस्टेंट्स अपना असली रंग दिखाने लगते हैं.
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने आकाश ददलानी को समझाया था कि उनका बर्ताव सही नहीं है. इसके बाद आकाश ने अपनी गलतियों पर शिल्पा शिंदे से माफी भी मांग ली थी. हालांकि शिल्पा ने उसे माफ करने से मना कर दिया था.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. प्रोमो में शिल्पा शिंदे और सपना चौधरी के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है. असल में इस झगड़े की शुरुआत आकाश ददलानी की वजह से हुई है. आकाश ने सपना को जाकर कहा कि ''शिल्पा, अर्शी से कह रही थी कि वह सपना को उसकी औकात दिखा देगी.'' यह बात सुनते ही सपना चौधरी भड़क जाती हैं और शिल्पा से झगड़ा करने लगती हैं.
बता दें कि शिल्पा और विकास की दोस्ती होने के बाद से आकाश उनसे नाराज चल रहे हैं. आकाश को इस वजह से वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान से फटकार भी सुननी पड़ी.