नई दिल्ली: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' का आगाज हो चुका है. यह शो हमेशा ही कंटेस्टेंट्स के झगड़ों और प्यार के किस्सों के लिए चर्चा में रहता है. एक ओर जहां पहले दिन कंटेस्टेंट्स का झगड़ा सुर्खियां बना तो वहीं जल्द ही शो में अब रोमांस की शुरुआत भी होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन के एक कंटेस्टेंट ने अपने प्यार का इजहार तक कर दिया है.


बिग बॉस की इनसाइड खबरें लीक करने वाले द खबरी ट्विटर हैंडल से शो के कंटेस्टेंट आकाश डडलानी के प्यार के बारे में दो ट्वीट किए गए हैं. ट्वीट में बताया गया है कि ''आकाश के प्यार की शुरुआत उस समय होती है जब अर्शी खान उन्हें ज्योति के साथ फ्लर्ट करने को बोलती है.'' इसके बाद आकाश आगे बढ़ते हैं और वह शो की कॉमनर कंटेस्टेंट ज्योति से प्यार का इजहार करते हैं.


 







बता दें कि शो में आज दूसरे दिन नॉमिनेशन प्रक्रिया का आगाज भी होने जा रहा है. इस बार शो में बदलाव करते हुए घर को दो हिस्सों में बांटा गया है जिनमें 14 घरवाले और 4 पड़ोसी कंटेस्टेंट रह रहे हैं.