Bigg Boss 11: कैप्टेनसी टास्क में आकाश ददलानी के साथ हुआ धोखा, कहा- नहीं रहना इस शो में
आकाश ददलानी को उम्मीद थी कि पुनीश हितेन और शिल्पा को सपोर्ट करने की बजाए उसे सपोर्ट करेेंगे. लेकिन बंदगी कालरा ने पुनीश को कहा कि हितेन को सपोर्ट नहीं करना मंहगा पड़ सकता है. पुनीश ने बंदगी की बात मान ली और आकाश को सपोर्ट नहीं किया.
नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. बिग बॉस के घर में झगड़ों को देखकर किसी को मालूम नहीं चलता है कि कौन किसका दोस्त है और कौन किसका दुश्मन. कैप्टेनसी टास्क के दौरान घरवालों की दोस्ती और दुश्मनी खोलकर सामने आ जाती है.
इस हफ्ते की कैप्टेनसी टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा हंगामा देखने को मिला. आकाश ददलानी पुनीश शर्मा से इतने खफा हो गए हैं कि उन्होंने दोस्ती खत्म करने के साथ बिग बॉस छोड़ने का भी बात कह दी.
आकाश ददलानी को उम्मीद थी कि पुनीश हितेन और शिल्पा को सपोर्ट करने की बजाए उसे सपोर्ट करेेंगे. लेकिन बंदगी कालरा ने पुनीश को कहा कि हितेन को सपोर्ट नहीं करना मंहगा पड़ सकता है. पुनीश ने बंदगी की बात मान ली और आकाश को सपोर्ट नहीं किया.
पुनीश शर्मा का सपोर्ट नहीं मिलने से आकाश ददलानी गुस्सा हो गए, उन्होंने कहा, ''बस अब बहुत हो गया, यहां कोई किसी का दोस्त नहीं है, सभी लोग धोखा देते हैं. मैं अब इस शो में रहना ही नहीं चाहता.''
Part 1 : Race to Captaincy. #bb11 #biggboss11 #bbsneakpeek #puneshsharma #arshikhan #bandgikalra #luvtyagi #mehjabisiddiqui #luchindanicholas #sabyasachisatpathy #akashanildadlani #benafshasoonawalla #vikasgupta #priyanksharma #hitentejwani #hinakhan #shilpashinde #jyotikumari #dhinchakpooja #sshivanidurga #sapnachoudhary #zubairkhan #salmankhan A post shared by BIGG BOSS 11 (@biggboss11.__) on
बता दें कि सीजन की शुरुआत से ही पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी की दोस्ती रही है. आकाश ददलानी ने पुनीश शर्मा को कैप्टन बनाने के लिए अपनी दावेदारी को छोड़ दिया था.