नई दिल्ली: टीवी के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' सीजन 11 का आगाज हो चुका है. शो के पहले दिन कंटेस्टेंट में लड़ाई का सिलसिला तो शुरू हुआ ही साथ ही कई बड़े खुलासे सामने आने लगे. अर्शी खान ने पहले दिन एक बार फिर शाहिद अफरीदी के उनके महबूब होने की बात दोहराई.


घरवालों से बात करते हुए अर्शी खान ने कहा, ''शाहिद अफरीदी के बारे में क्या बताउं? हमारा रिश्ता बहुत अच्छा रहा है. शाहिद अफरीदी तो मेरे महबूब रहे हैं और उनसे आज भी मैं उनकी बहुत ज्याजा इज्जत करती हूं.''


इसके बाद जब पड़ोसियों ने अर्शी से शाहिद अफरीदी से उनके रिश्ते के बारे में और ज्यादा जानने की कोशिश की तो वह बातें टाल गईं. शाहिद अफरीदी के अपने महबूब होने की बात दोहराते हुए उन्होंने कहा, ''अरे अफरीदी के बारे में मैं क्या-क्या बताउं.''


वैसे बता दें कि शो की शुरुआत से ही अर्शी खान तीखे तेवरों के साथ नज़र आ रही हैं. जब पड़ोसी घरवालों से खाने की मांग कर रहे थे तो अर्शी खान ने कहा, ''मैं बताती हूं पड़ोसियों के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है. इन्हें तो खाने में तेज मिर्ची डालकर देने चाहिए. इन पड़ोसियों को मजा चखाना मुझे आता है.''


 


बता दें कि ये वही अर्शी खान है जिन्होंने कुछ समय पहले जाने माने क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ अफेयर का दावा किया था. हालांकि शाहिद अफरीदी ने मॉडल के साथ अफेयर की खबर को अफवाह बताया था.