Bigg Boss 11: अर्शी खान की खुली किस्मत, जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू
अर्शी खान बिग बॉस सीजन 11 की सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट करने वाली कंटेस्टेंट मानी जाती है.
नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के फिनाले में अभी दो हफ्ते का वक्त बाकी है. लेकिन इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की किस्मत के ताले अभी से खुलने शुरू हो गए हैं.
बिग बॉस का हर सीजन कंटेस्टेंट्स के लिए टीवी इंडस्ट्री या फिर बॉलीवुड में दरवाजे खोलने वाले साबित होता है. इस सीजन में भी ऐसा ही हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दो हफ्ते पहले घर से बाहर हुई अर्शी खान को बॉलीवुड से बड़ा ऑफर मिला है.
अर्शी खान के मैनेजर और पब्लिसिस्ट फ्लिन रेमेडियोज ने अर्शी खान के बॉलीवुड में एंट्री करने की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने कहा है, ''अर्शी खान ने बॉलीवुड की फिल्म साइन कर ली है. अभी हम उस फिल्म के बारे में नहीं बता सकते हैं.''
बता दें कि अर्शी खान बिग बॉस सीजन 11 की सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट करने वाली कंटेस्टेंट मानी जाती है. अर्शी खान उस वक्त भी सुर्खियों में आ गई थीं जब वह गूगल पर भारत की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों में शुमार हुईं. अर्शी खान से पहले सपना चौधरी को भी बॉलीवुड में काम करने का ऑफर मिला है.