नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज घरवालों को 'स्टेच्यू' टास्क दिया जाएगा. इस टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों की एंट्री भी होने वाली है.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड के कई प्रोमो जारी कर किए गए हैं. प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि अर्शी खान से मिलने के लिए उनके पापा बिग बॉस के घर में पहुंचे हैं.
अर्शी खान के पापा के आते ही बिग बॉस ने सभी घरवालों को 'स्टेच्यू' बनने का आदेश दिया. इसके बाद अर्शी खान के पापा ने सभी कंटेस्टेंट्स के नाम लेते हुए उनकी खूबियों को बताया. अर्शी के पापा ने हिना से कहा, ''तुम ना कई बार बहुत जल्दी-जल्दी बोल जाती हो, समझ ही नहीं आता कि क्या कह रही हो.''
वहीं अर्शी को सलाह देते हुए उनके पापा ने कहा, ''तुम्हारी मां चाहती हैं कि तुम अपने हेयरस्टाइल अब बदल लो. सलमान खान बड़े हैं उनसे इज्जत से बात किया करो.''
बता दें कि इस टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स से मिलने के लिए उनके परिवार का कोई ना कोई सदस्य आने वाला है.