Bigg Boss 11: पुनीश के साथ रिश्ते पर बंदगी का भाई आया सामने, कहा- शो के लिए हो रहा है नाटक
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बंदगी कालरा की हरकतों की वजह से उनके पिता का ब्लड प्रेशर हाई हो गया है और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. हालांकि बंदगी के भाई ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताया था.
नई दिल्ली: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में पुनीश और बंदगी अपने रिश्ते के चलते चर्चा में बने हुए हैं. पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा के रिश्ते को लेकर घर के बाहर भी बड़ा बवाल मचा हुआ है.
बंदगी कालरा को लेकर चल रही बातों पर उनके भाई वासु अब सामने आए हैं और कहा है कि बंदगी ने कुछ भी गलत नहीं किया. बंदगी के भाई ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, ''हमें बंदगी से कोई भी नारजगी नहीं है. बंदगी जो भी कर रही है, वह सिर्फ और सिर्फ खेल के लिए है. बंदगी और पुनीश के बीच किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं है.''
वासु ने कहा, ''पहले एपिसोड में ही बंदगी ने पुनीश से कहा था कि शो में बने रहने के लिए वह प्यार का नाटक करेंगी. हां, अगर बंदगी पुनीश के साथ में सच में किसी भी तरह का रिश्ता रखती हैं तो हमें इस बात से बेहद दुख होगा.''
इसके साथ ही वासु ने बंदगी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड की बातों को भी बकवास करार दिया है. वासु का कहना है, ''मेरे परिवार ने डेनीस के कभी कोई बात नहीं की है. बंदगी ने उसके बारे में बताया जरूर है, लेकिन हम उसे नहीं जानते हैं.''
बता दें कि हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बंदगी कालरा की हरकतों की वजह से उनके पिता का ब्लड प्रेशर हाई हो गया है और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. हालांकि बंदगी के भाई ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताया था.